Tuesday, October 22, 2024

रतन टाटा के निधन पर नेतन्याहू ने PM मोदी को भेजा शोक संदेश, बताया भारत का ‘गौरवशाली पुत्र’

भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इजरायल भी दुखी है। वहाँ के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस संबंध में भारतीय प्रधामंत्री को संदेश भी लिखा।

संदेश में उन्होंने बताया कि उनके देश में कई लोग रतन टाटा के निधन पर दुख मना रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं और इस्राइल में कई लोग भारत के गौरवशाली पुत्र और हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के चैंपियन, रतन नवल टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएँ रतन के परिजनों तक पहुँचाइएगा”

बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेत्न्याहू सहित दुनिया के तमाम नेताओं ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनएल मैक्रों ने कहा, “फ्रांस ने भारत से अपने एक प्रिय मित्र खो दिया।। उनकी विरासत उनकी मानवतावादी दृष्टि, अपार परोपकारी उपलब्धियों और उनकी विनम्रता से चिह्नित होगी।”

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का 9 अक्तूबर (बुधवार) की देर रात निधन हो गया था। मुंबई के ब्रीज कैंडी अस्पताल में रतन टाटा ने आखिरी साँस ली थी। उनके बाद टाटा ट्रस्ट की जिम्मेदारी उनके भाई नोएल टाटा को दी गई है जो रिश्ते में उनके सौतेले भाई है।