Monday, December 23, 2024

एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी को भेजे गए ईमेल में जयपुर के होटलों को उड़ाने की धमकी, 3 दिन पहले रेलवे स्टेशन मास्टर को भेजी गई थी चिट्ठी, खुद को बताया था जैश का कमांडर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार (4 अक्टूबर 2024) को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को एक ईमेल मिला, जिसमें जयपुर हवाई अड्डे के साथ-साथ राजधानी के होटलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालाँकि, पुलिस ने कहा कि जाँच में बातें झूठी निकली हैं।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल में होटलों को बम से उड़ाने के अलावा लिखा था, “देख लेंगे… हम मजबूत देश से टकरा लेंगे”। ईमेल मिलते ही हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इसके साथ ही हवाई अड्डे पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने कहा कि धमकी भरे ईमेल जयपुर के दो होटलों को भी भेजे गए थे। इसके बाद इनकी गहन जाँच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है।

बता दें कि ऐसा ही एक ईमेल 1 अक्टूबर को भी आया था। राजस्थान में हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट को को चिट्ठी भेजकर कई जगह बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी। टारगेट के तौर पर महाकाल मंदिर सहित मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों के नाम लिखे थे।

ब्लास्ट के लिए 30 अक्टूबर और 2 नवम्बर का समय दिया गया था। धमकाने वाले ने अपना नाम जम्मू-कश्मीर से मोहम्मद सलीम और खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया था। पत्र में राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश को भी खून से रंग देने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम बताया था।

उसने लिखा था, “हे खुदा मुझे माफ कर। जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 30 अक्टूबर को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बूंदी, उदयपुर, बीकानेर, जयपुर मंडल, मध्य प्रदेश के भी रेलवे स्टेशन, 2 नवम्बर को उज्जैन महाकाल मंदिर, जयपुर के कई धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशन और सैन्य अड्डों को बम से उड़ा देंगे।”