झारखंड की राजधानी राँची में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपित की पहचान फिरोज अली के रूप में हुई है। वह हिंदपीढ़ी नाला रोड के लेन नंबर आठ का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने फिरोज अली की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया है।
ALERT: Have you seen this monster?
— Treeni (@TheTreeni) December 14, 2024
His name is Firoz Ali. He molests minor school going girls in broad-daylight in Ranchi, Jharkhand.
The State Govt has announced a reward of ₹10,000 on his successful capture.
Video in the thread. pic.twitter.com/H57TDr0TlV
राँची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर सन्नाटे का फायदा उठाकर कुछ गुंडों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की जा रही है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें स्कूटी सवार एक क्रिमिनल स्कूली लड़कियों से छेड़खानी कर रहा है। इसके साथ ही वह कह रहा था कि वह रोज आएगा। इसके बाद इन मनचलों के डर से छात्राओं ने स्कूल आना ही बंद कर दिया।
इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक थाने भी गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका संज्ञान लेते हुए IG, DIG, SSP और SP ने मौके पर पहुँचकर जायजा लिया। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। इसके बाद आरोपित की पहचान हुई। एसपी ने स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की बात कही है।