Monday, October 21, 2024

कंगना रनौत की Emergency रिलीज तो होगी… लेकिन काट-छाँट करके: सेंसर बोर्ड

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) कब और कैसे रिलीज होगी, इसको लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सेंसर बोर्ड ने अपनी बात रख दी है। सेंसर बोर्ड ने 26 सितंबर 2024 को हाईकोर्ट को बताया कि कुछ हिस्सों के काट-छाँट के बाद वो फिल्म को प्रमाण पत्र जारी कर देगा।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) यानी सेंसर बोर्ड ने बॉम्बे हाईकोर्ट को जानकारी दी कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स को पहले ही कई कट्स लगाने के लिए कहा गया था, जो अभी तक नहीं किया गया है।

सेंसर बोर्ड की शर्तों पर फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के निर्माताओं ने कोर्ट से कुछ समय की माँग की। उन्होंने तर्क दिया कि वो देखना चाहेंगे कि क्या ‘इमरजेंसी’ में वो कट संभव हैं।

आपको बता दें कि कंगना रनौत निर्देशित यह फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। हालाँकि कुछ सिख संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह टल गई, मामला कोर्ट में पहुँचा।