Monday, December 23, 2024

दुर्गा पूजा में लाउडस्पीकर/पटाखों पर ‘लगाम’, त्रिपुरा पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

त्रिपुरा में दुर्गा पूजा कैसे मनेगा, लाउडस्पीकर पर गीत-भजन कितनी तेज आवाज में बजा सकेंगे, बच्चे खुशियाँ मनाने के लिए पटाखे फोड़ेंगे तो उसकी आवाज कैसी होगी… यह सब सरकार और पुलिस ने तय कर दिया है। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक अमिताभ रंजन ने बताया है कि दिन में लाउडस्पीकर या पटाखे की आवाज 1 डेसिबल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। उनके अनुसार ध्वनि-तीव्रता मापने की मशीनों को अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में बाँट दी गई है। ध्वनि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस महानिदेशक ने मीडिया कर्मियों से भी आग्रह किया है कि अगर वे किसी क्षेत्र में अत्यधिक ध्वनि स्तर देखते हैं, तो पुलिस को सूचित करें। ऐसा करने से उन्हें तत्काल कार्रवाई करने में सुविधा होगी।