कड़ाके की ठंड के बीच हुए प्रदर्शन की कुछ वीडियोज डेनियल बोर्डमैन ने अपने इंस्टा पर भी साझा की है। उन्होंने बताया कि बाथसर्ट और शेपर्ड में जिहादियों से यहूदियों की रक्षा के लिए हिंदू कनाडाई नागरिक सड़कों पर उतरे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि उनके हाथ में भारत, कनाडा, इजरायल का झंडा होने के साथ ‘जय श्रीराम’ लिखी पताका भी है जिसमें हनुमान जी भी बने हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वह यहूदियों के अधिकार के लिए सड़कों पर उतरे हैं क्योंकि यहूदियों के पास भी उतना ही जीने का अधिकार है जितना कि किसी और समुदाय के व्यक्ति के लिए है। हिंदू न केवल यहूदियों का समर्थन करते हैं बल्कि उनके शांति से जीने को भी पूरा सपोर्ट करते हैं।
प्रदर्शनकारी हिंदुओं ने कहा कि वह इजरायली और यहूदी भाइयों के साथ खड़े होकर ये बताना चाहते हैं कि वे कनाडा में सुरक्षित हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने यहूदियों को विश्वास दिलाया कि वह कनाडा में हिंदू यहूदियों के साथ हैं।
Jai Ho!🥳
— Robin Gurani🇨🇦 (@robingurani) December 23, 2024
In the heart of Toronto, at Bathurst and Sheppard, Hindus and Jews came together to celebrate unity, music, and shared values at the weekly rally for Israel. The sounds of Indian music filled the air as two vibrant communities danced and celebrated shoulder to… pic.twitter.com/TpPLpVxSHq
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कनाडा में यहूदियों के खिलाफ काफी हिंसा होती देखी गई है। पिछले सप्ताह की बात है यहूदियों के धर्मस्थल पर आगजनी के बाद उनके एक प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी की घटना सामने आई थी।
ब्रेकिंग
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) October 10, 2023
हिंदू फोरम कनाडा ने 'कैनेडियन यहूदी संगठनों' के साथ एकजुटता के एक शक्तिशाली प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पूरे भारतीय समुदाय को सफलतापूर्वक संगठित किया। हमास आतंकवादियों के कार्यों का दृढ़ता से विरोध करने के लिए इज़राइल की यहूदी आबादी और निर्दोष नागरिकों के साथ कई हजार… pic.twitter.com/f7SVoZciJZ
ये पहली बार नहीं है जब कनाडा में हिंदू इजरायल के यहूदियों के लिए एकजुट हुए हो। पिछले साल भी जब हमास ने इजरायल के ऊपर हमला किया था उस समय भी हमास आतंकियों के खिलाफ कनाडा के हिंदुओं ने यहूदियों के साथ एकजुटता दिखाई थी और इस्लामी कट्टरपंथियों, आतंकियों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। साथ ही जोर-जोर से नारेबाजी भी हुई थी।