Monday, December 23, 2024

महाकालेश्वर का प्रसाद एकदम शुद्ध और पवित्र, लड्डू 13 मानदंडों पर खरा उतरा: घी भी केमिकल टेस्ट में हुआ पास, नहीं मिली कोई मिलावट

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद शुद्धता के पैमाने पर खरा पाया गया है। ये जानकारी उज्जैन के डिविजनल कमीश्नर संजय गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि लड्डू की शुद्धता 13 अलग-अलग जाँच में साबित हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “एक भक्त ने (महाकालेश्वर मंदिर) लड्डू प्रसाद की जाँच भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा अनुमोदित प्रयोगशाला में कराई। उन्होंने 13 अलग-अलग परीक्षण किए। यह बहुत खुशी की बात है कि प्रसाद सभी 13 मानदंडों पर खरा उतरा…।”

उन्होंने बताया कि प्रसाद में चार तरह की सामग्री से बनाया जाता है (शुद्ध घी, बेसन, चीनी और रवा) इसमें सबसे महत्वपूर्ण होता है शुद्ध घी… यह घी राज्य सरकार की सहकारी संस्था उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा बनाया जाता है। इस घी का केमिकल टेस्ट किया गया जो गुणवत्ता में खरा उतरा।”

बता दें कि पिछले दिनों तिरुपति लड्डू विवाद के बाद से मंदिर में प्रसादों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद ये जानकारी सामने आई।