Tuesday, October 22, 2024

निबंध लिखवा बेल देने वाले की गई नौकरी, नाबालिग ने पोर्श कार से 2 की कर दी थी हत्या

महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार से दो इंजीनियरों को रौंदकर मौत के घाट उतारने वाले किशोर के मामले में प्रदेश सरकार ने एक्शन लिया है। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने नाबालिग आरोपित को जमानत देने के मामले में किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के दो सदस्यों की सेवाएँ समाप्त कर दी हैं। प्रदेश सरकार ने यह कार्रवाई एक जाँच पैनल की सिफारिश पर की है।

दरअसल, राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग के एक जाँच पैनल ने पाया कि JJB के सदस्य डॉक्टर लक्ष्मण नेमा दानवाड़े और कविता तुलसीराम थोराट ने मानदंडों का पालन नहीं किया। किशोर न्याय अधिनियम के तहत मिली शक्तियों का उन्होंने दुरुपयोग किया। इसके बाद पैनल ने अपनी सिफारिश में कहा कि इन दोनों सदस्यों की सेवाएँ समाप्त कर दी जानी चाहिए। 

बता दें कि पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक नामी बिल्डर के 17 साल के एक नाबालिग लड़का नशे की हालत में पोर्श कार चला रहा था। उसने अपनी तेज रफ्तार कार से दो आईटी पेशेवरों को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। जब नाबालिग को पकड़ा गया तो इन दोनों सदस्यों ने सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों का निबंध लिखने जैसी नरम शर्तों पर जमानत दे दी थी।