उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर में मार गिराया। नईम ने 15 दिन पहले अपने सौतेले भाई मोईन, उसकी बीवी और तीन बच्चियों सहित पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद वह फरार चल रहा था। पुलिस को जानकारी मिली कि नईम कई राज्यों में वेश बदलकर अपराध करता था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नईम पर हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में दर्ज थे। मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में मोईन के परिवार की हत्या उधार की रकम विवाद के चलते की गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नईम को घेरा। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। नईम को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मेरठ पुलिस ने इस एनकाउंटर को बड़ी सफलता बताया है। नईम के क्राइम रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।