Tuesday, October 22, 2024

पाकिस्तान से लगे बॉर्डर पर 2280km लंबी सड़क, मोदी सरकार ने दिए ₹4400 करोड़

मोदी सरकार ने पंजाब और राजस्थान से जुड़े सीमावर्ती इलाकों में 2280 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए हरी झंडी दिखा दी है। अब इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा जिसके लिए 4400 करोड़ से ज्यादा की राशि अप्रूव भी हो गई है। प्रोजेक्ट के तहत राजस्‍थान और पंजाब से लगते सीमावर्ती इलाकों में सड़क व्‍यवस्‍था को बेहतर करने का प्लान है।

बता दें कि पाकिस्तान से लगते इलाकों में इस रोड नेटवर्क की जरूरत लंबे समय से लोगों को महसूस होती थी, लेकिन इस पर काम होना अब शुरू हुआ है। कहा जा रहा है कि इस रोड के बन जाने से न केवल रोड नेटवर्क सुधरेगा बल्कि आपात परिस्थितियों में भी जरूरी सामान मदद को आराम से पहुँचाया जा सकेगा। इसके अलावा इस रोड नेटवर्क से ग्रामीणों की आजीविका में भी वृद्धि होगी। साथ ही साथ सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, तथा जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।