Tuesday, October 22, 2024

उमर अब्दुल्ला बने जम्मू-कश्मीर के CM, कॉन्ग्रेस सरकार में शामिल नहीं

नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (17 अक्टूबर, 2024) को केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उमर अब्दुल्ला को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह जम्मू कश्मीर केन्द्रशासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री होंगे।

जम्मू कश्मीर सरकार में नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन सहयोगी कॉन्ग्रेस शामिल नहीं है। कॉन्ग्रेस उमर अब्दुल्ला की सरकार को बाहर से समर्थन देगी। उमर अब्दुल्ला की सरकार को CPI, AAP और निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल हुआ है। बताया गया है कि कॉन्ग्रेस को सरकार में मात्र एक मंत्री पद मिल रहा था जिससे वह सहमत नहीं थी।

जम्मू कश्मीर के केन्द्रशासित प्रदेश बनने के बाद हाल ही में चुनाव सम्पन्न हुए थे। इन चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कॉन्ग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ था। हालाँकि, अब नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले दम पर बहुमत का आँकड़ा पार कर चुकी है।