Tuesday, October 22, 2024

500+ रन बनाकर भी पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने कई रिकॉर्ड तोड़े

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उनके घर में ऐसा सबक सिखाया है जिसे शायद ही वो जल्दी भूल पाएंगे। मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाकर मजबूत स्थिति बनाई थी, लेकिन फिर भी उन्हें पारी और 47 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यह 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने 500+ रन बनाकर भी पारी के अंतर से हार झेली हो।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जबरदस्त बैटिंग करते हुए 823/7 रन बनाए। हैरी ब्रूक और जो रूट ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दीं। हैरी ब्रूक ने 317 रन बनाए और रूट ने 262 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान की हालत और खराब हो गई। दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम केवल 220 रन पर सिमट गई और उन्हें एक और करारी हार झेलनी पड़ी।

यह हार पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच नहीं थी, बल्कि उनकी लगातार छठी हार थी। दिसंबर 2023 के बाद से पाकिस्तान ने एक भी टेस्ट नहीं जीता है। इसके अलावा, यह पिछले 11 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की घरेलू सरजमीं पर सातवीं हार थी। इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम की कड़ी आलोचना की और इसे शर्मनाक करार दिया।

इंग्लैंड की इस शानदार जीत के हीरो हैरी ब्रूक रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने 322 गेंदों में 317 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर मुल्तान में वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया कि उनके फैंस का सिर शर्म से झुक गया।