Tuesday, October 22, 2024

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ से जयशंकर ने मिलाए हाथ, पर नहीं होगी बात

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुँचे इस्लामाबाद पहुँचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वागत किया है। जयशंकर ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री का मुस्कुराकर अभिवादन किया। इस दौरान जयशंकर पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार से भी हाथ मिलाकर कुछ बात करते हुए दिखाई दिए।

बैठक के दौरान विभिन्न नेताओं के संबोधन के बाद कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएँगे। बता दें कि जयशंकर के पाकिस्तान दौरे का आज बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को दूसरा दिन है। विदेश मंत्री ने सुबह पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में सुबह की सैर का आनंद लिया। इसके साथ ही उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत उच्चायोग में पेड़ भी लगाया। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है, “एससीओ दुनिया की आबादी का 40 प्रतिशत है और हमको आपस में सहयोग बढ़ाना चाहिए। हमें इस अवसर का प्रयोग अपने समाज को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए और इसके लिए मिल कर आगा बढ़ना है। आप सभी का यहाँ पर होने के लिए धन्यवाद।”

वहीं, बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, “भारत और पाकिस्तान दोनों को शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक के मौके पर द्विपक्षीय वार्ता करनी चाहिए।” हालाँकि, द्विपक्षीय बात नहीं होगी। बता दें कि पिछले 9 साल में भारत के किसी वरिष्ठ नेता की यह पहली आधिकारिक दौरा है।