Tuesday, October 22, 2024

वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी प्रियंका, कॉन्ग्रेस का ऐलान

चुनाव आयोग ने वायनाड लोकसभा के उपचुनाव की तारीखें जारी कर दी है। यहाँ 13 नवम्बर, 2024 को वोटिंग होगी। वायनाड लोकसभा राहुल गाँधी के इस्तीफे से खाली हुई है। इस सीट कॉन्ग्रेस ने आधिकारिक प्रियंका गाँधी को टिकट दिया है। प्रियंका गाँधी के चुनाव लड़ने का ऐलान राहुल के इस्तीफे के साथ हो हो गया था।

2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीते थे। इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। प्रियंका गाँधी का यह पहला चुनाव होगा। इससे पहले वह पार्टी संगठन में महासचिव हैं लेकिन कभी चुनावी राजनीति में कदम नहीं रखा।

वायनाड में चुनाव की घोषणा के बाद प्रियंका के बैनर पोस्टर भी लगने लगे हैं। प्रियंका गाँधी यदि वायनाड चुनाव जीतती हैं तो पूरा गाँधी परिवार संसद में होगा। कॉन्ग्रेस ने केरल की दो विधानसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की है।