Monday, October 21, 2024

6 दिन में 21 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, मंत्री बोले- यह मसखरों का काम

भारतीय एयरलाइन्स को ‘विमान में बम’ की धमकी मामले में बढ़ने के बाद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एक्शन की बात कही है। उन्होंने बढ़ती धमकियों को मसखरों और नाबालिगों द्वारा किए जाने वाले कृत्य बताया है। मंत्री राम मोहन नायडू ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया है।

राम मोहन नायडू ने कहा, “ऐसे मामलों पर कार्रवाई की जा रही है। हम साजिश को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते, लेकिन जानकारी के अनुसार यह कॉल्स कुछ नाबालिगों और शरारती लोगों की ओर से आ रही हैं। ये सभी छोटी-मोटी घटनाएँ हैं… हम एयरलाइन्स, सुरक्षा एजेंसियों और मंत्रालय के भीतर भी बातचीत कर रहे हैं।”

इससे पहले शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को भी दुबई से जयपुर आ रहे एक एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को बम की धमकी मिली। यह धमकी मेल के जरिए दी गई थी। इसके बाद अब विमान जयपुर में लैंड करवाया गया तो इसमें कुछ नहीं निकला।