Wednesday, March 12, 2025

संभल में चला बुलडोजर, सती मठ मंदिर की जमीन मुक्त: जुबैद ने कर रखा था कब्जा, वक्फ के नाम पर बनी 12 दुकानों की माँगी कागज

उत्तर प्रदेश के संभल में हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों पर से अतिक्रमण हटाने के काम जारी है। संभल पुलिस ने सती मठ मंदिर की भूमि पर कब्जा किए जुबैद नाम के शख्स के निर्माण पर बुलडोजर चलाया है। जुबैद ने यहाँ पर 80 वर्गमीटर की भूमि पर अवैध कब्जा करके बाउंड्री बना ली थी और इसकी प्लॉटिंग की जा रही थी। यह मामला सदर कोतवाली के मोहल्ला तश्तपुर का है।

किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना एसडीएम को दी थी। इतना ही नहीं, नगर कोतवाली के सामने 12 दुकानें हैं, जिन पर मस्जिद कमेटी दावा करती है और उसे वक्फ की जमीन बताती है। प्रशासन ने इन दुकानों के कागज माँगे हैं। इसके बाद कमिटी ने दस्तावेज पेश करने के लिए कुछ समय माँगा है। अगर कमिटी कागजात नहीं देती है तो इन दुकानों को गिरा दिया जाएगा।