Tuesday, October 22, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कोविड वैक्सीन के खिलाफ याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ने के बनाई गई वैक्सीन पर दायर एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका में आरोप लगाया गया था कि कोविड की वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट होते हैं और विदेशों में इसके खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं।

सोमवार (14 अक्टूबर, 2024) को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ वाली बेंच ने कई टिप्पणियाँ की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन वैक्सीन की वजह से ही हम कोविड महामारी से लड़ पाए। कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले में याचिका दायर करना उचित नहीं है।

कोर्ट ने याचिकाकर्ता ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें निजी तौर पर कोई साइड इफ़ेक्ट हुआ है। कोर्ट ने इस याचिका को केवल सनसनी फ़ैलाने के उद्देश्य से दायर की जाने वाली बताया। कोर्ट ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता एक्शन चाहते हैं तो उस संबंध में अलग याचिका लगाएँ।