2023 का 21 अगस्त उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि का दिन था। इसे हिंदू गौरव दिवस के तौर पर मनाने में भले राजनीतिक पंडितों को बीजेपी का चुनावी एजेंडा दिखता हो, लेकिन यह उससे कहीं अधिक हिंदुओं की सामूहिकता को नया उभार देने का संकल्प है।
वैसे भी कल्याण सिंह उस राजनेता का नाम है जिसने हिंदुओं में अपने अधिकार के लिए चेतना जगाने का काम किया। जिन्होंने अपने अराध्य राम के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी तक को त्याग दिया। जिन्होंने जातीय समीकरणों में उलझी उत्तर प्रदेश की जमीन पर हिंदुत्व का कमल खिलाया, जबकि वे खुद जिस लोध जाति से आते थे उनकी उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में हिस्सेदारी केवल तीन प्रतिशत है।
यही कारण है कि अलीगढ़ में उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, बीजेपी यूपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत केंद्र और अन्य राज्यों के कई बड़े नेताओं का जुटान हुआ।
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को जो स्वप्न कल्याण सिंह देखा था उसे याद करते हुए शाह ने कहा, “जब प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीराम मन्दिर का शिलान्यास किया, तो बाबूजी (कल्याण सिंह) ने कहा कि मेरा जीवन धन्य हो गया। जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया।” उन्होंने कहा, “जब बाबूजी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने तीन बातों को लक्ष्य बनाया। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन को गति देना, गरीब कल्याण के भारतीय जनता पार्टी के विचार को धरातल पर उतारना और सामाजिक सद्भाव स्थापित करते हुए जातिवाद को समाप्त कर करोंड़ों पिछड़ा वर्ग के लोगों का कल्याण करना। आज बाबूजी के इन लक्ष्यों को पीएम मोदी आगे ले जा रहे हैं।”
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जिन्होंने श्रीराम मंदिर के लिए अपनी कुर्सी तक त्याग दी, ऐसे महान व्यक्ति को यूपी हमेशा याद रखेगा तथा आज डबल इंजन की भाजपा सरकार अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाकर ‘बाबू जी’ के सपने को पूरा करने का कार्य कर रही है।”
जिन्होंने श्रीराम मंदिर के लिए अपनी कुर्सी तक त्याग दी, ऐसे महान व्यक्ति को यूपी हमेशा याद रखेगा तथा आज डबल इंजन की भाजपा सरकार अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाकर ‘बाबू जी’ के सपने को पूरा करने का कार्य कर रही है।
— Rajveer Singh – Raju Bhaiya (@RajveersinghUP) August 21, 2023
– मुख्यमंत्री श्री @MYogiAdityanath pic.twitter.com/bAUoFy2wgF
आज जब 2024 के आम चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं, जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का स्वप्न पूरा होने को है, कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को बीजेपी ने ‘हिंदू गौरव दिवस’ के तौर मनाकर जो लकीर खींची है, वह हिंदुत्व का नया अलख जगाने का काम करेगी। इसमें न केवल बीजेपी का ‘कल्याण’ छिपा है, बल्कि यह सुशासन को उस राम राज्य की ओर भी ले जाएगी जो कल्याण सिंह का सपना था।