कॉन्ग्रेस में लौट सकती हैं AAP विधायक अलका लांबा, सोनिया गाँधी से की मुलाकात

अलका लांबा (फाइल फोटो)

दिल्ली के चॉंदनी चौक से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा कॉन्ग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं। उन्होंने मंगलवार को कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गॉंधी से मुलाकात की। आप में शामिल होने से पहले अलका कॉन्ग्रेस में ही थीं।

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में अलका का कॉन्ग्रेस में जाना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के लिए बड़ा झटका होगा। हालाँकि काफी समय से दोनों के रिश्ते बेहद तल्ख़ हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1168780169122680832?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि, लांबा ने बीते दिनों ट्वीट कर आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “आम आदमी पार्टी में सम्मान से समझौता करके रहने से बेहतर है कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दूँ और अगला चुनाव चाँदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लडूँ।” हाल में उन्होंने केजरीवाल पर बदले की भावना से काम करने का भी आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले अलका लाम्बा कॉन्ग्रेस पार्टी की सदस्य रह चुकी हैं, वह कॉन्ग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की नेता के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र इकाई के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत चुकी हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया