Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिसेंसर वाली जिस सीट पर बैठ पैखाना करते थे अरविंद केजरीवाल वह 'शीशमहल' से...

सेंसर वाली जिस सीट पर बैठ पैखाना करते थे अरविंद केजरीवाल वह ‘शीशमहल’ से गायब, अमित मालवीय का दावा: PWD ने जारी की दिल्ली CM आवास के शाही सामानों की लिस्ट

अरविंद केजरीवाल का ‘शीश महल’ 13000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है। इस आवास में 399 वर्ग फीट का लॉन क्षेत्र है और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। टाइम्स नाउ नवभारत ने पिछले साल बताया था कि अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहते थे। ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ा मीटिंग हॉल और एक विजिटर रूम है।

लोक निर्माण विभाग (PwD) ने दिल्ली के 6 फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित ‘शीश महल’ में मौजूद सामानों की विस्तृत सूची जारी की है। यह शीशमहल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 9 साल तक आधिकारिक आवास था। दिल्ली सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) द्वारा मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को बंगला आवंटित करने के लिए कहने के बाद पीडब्ल्यूडी ने सामानों की यह सूची तैयार की है।

इस शीशमहल को लेकर अरविंद केजरीवाल पहली बार मई 2023 में सवालों के घेरे में आए थे। उस समय मीडिया ने केजरीवाल द्वारा करदाताओं के पैसे को अपनी विलासिता पर खर्च करने डिटेल जारी किया था। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खूब आलोचना हुई थी।

अब PWD द्वारा अरविंद केजरीवाल के आवास में स्थित समानों की सूची भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाला है। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया X के पोस्ट में कहा है, “अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ में लगाए गए बिजली के उपकरणों और गैजेट्स की सूची यहाँ दी गई है।”

उन्होंने दावा किया, “आश्चर्य की बात है कि अरविंद केजरीवाल के आराम के लिए लगाए गए पूरी तरह से स्वचालित, सेंसर से लैस TOTO स्मार्ट टॉयलेट सीट, जिसमें ऑटोमैटिक ओपन-क्लोज सीट, हीटेड सीट, वायरलेस रिमोट डियोडोराइज़र और ऑटोमैटिक फ्लशिंग जैसी सुविधाएँ हैं, गायब हैं। ऐसी एक टॉयलेट सीट की कीमत 10-12 लाख रुपए के बीच है!”

अरविंद केजरीवाल के ‘शीश महल’ में मौजूद सामान की पूरी सूची नीचे दी गई है:

  • 16 अल्ट्रा स्लिम स्मार्ट 4K टीवी, वॉयस कंट्रोल्ड- ₹64 लाख
  • स्मार्ट एलईडी – ₹19.5 लाख
  • फ्रीस्टैंडिंग ल्यूमिनरी – ₹9.2 लाख
  • ओसाडा फुल बॉडी मसाज चेयर- ₹4 लाख
  • रेक्लाइनर सोफा – ₹10 लाख
  • 8 मोटराइज्ड रेक्लाइनर सोफा: ₹10 लाख
  • बोस लाउडस्पीकर – ₹4.5 लाख
  • इनबिल्ट टीवी और एआई विजन स्क्रीन के साथ 2 स्मार्ट रेफ्रिजरेटर – ₹9 लाख
  • 73-लीटर स्टीम ओवन – ₹9 लाख
  • 50-लीटर माइक्रोवेव ओवन – ₹6 लाख
  • 2 माउंटेड हुड 140 सेमी स्टेनलेस स्टील चिमनी – ₹6 लाख
  • बॉश सीरीज 8 बिल्ट-इन कॉफी मशीन – ₹2.5 लाख
  • 3 हॉट वाटर जेनरेटर (एयर टू वॉटर हीट पंप) – ₹22.5 लाख
  • सुपीरियर वाटर सप्लाई और सैनिटरी इंस्टॉलेशन – ₹15 करोड़
  • एलजी 12 किलोग्राम फ्रंट लोड ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन + ड्रायर – ₹2.1 लाख
  • एसएस रेलिंग, सीढ़ी कवरिंग (पीतल, शॉवर एनक्लोजर, आदि) – ₹1.2 करोड़
  • 20 ग्रैंड एज्ड ब्रास एंट्रेंस स्कॉन्स आउटडोर लाइट्स – ₹10 लाख
  • ऑटोमैटिक स्लाइडिंग सेंसर के साथ लकड़ी और कांच के दरवाजे – ₹70 लाख
  • 24 सजावटी खंभे: ₹36 लाख
  • 80 खिड़की के पर्दे – ₹4 करोड़ से ₹5.6 करोड़ के बीच
  • बेहतरीन जलापूर्ति – ₹15 करोड़

साल 2013 में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह और उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री सरकारी बंगलों में नहीं रहेंगे, बल्कि छोटे सरकारी फ्लैटों में रहेंगे। उनके द्वारा किए गए बड़े-बड़े वादे और दावे 11 साल बाद भी उनके राजनीतिक दिखावे के अलावा और कुछ नहीं लगते।

अपने आवास के जीर्णोद्धार पर केजरीवाल ने खर्च किए ₹45 करोड़

अरविंद केजरीवाल का पुराना ‘शीश महल’ 13000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है। इस आवास में 399 वर्ग फीट का लॉन क्षेत्र है और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। टाइम्स नाउ नवभारत ने पिछले साल बताया था कि अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहते थे। ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ा मीटिंग हॉल और एक विजिटर रूम है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह बंगला बहुत बड़ा है और इसमें अत्याधुनिक इंटीरियर डिज़ाइन, फ़्लोरिंग और उच्च श्रेणी के फ़र्नीचर लगे हैं। मई 2023 में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल के आवास के सभी कमरों में सेंसर युक्त स्वचालित दरवाजे लगे हैं।

टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट में कहा गया था कि सिविल लाइंस में केजरीवाल के सरकारी बंगले का करीब 45 करोड़ रुपए लगाकर नवीनीकरण किया गया था। ‘ऑपरेशन शीश महल’ नाम के रिपोर्ट में कहा गया था कि नवीनीकरण के लिए करदाताओं के 44.78 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया गया, जिससे आम आदमी पार्टी की मितव्ययिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर सवाल उठ रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -