Monday, November 18, 2024
Homeराजनीति'रामभक्त' संजय सिंह ने राम मंदिर मामले पर दी धमकी, कहा- मैंने 3 दिन...

‘रामभक्त’ संजय सिंह ने राम मंदिर मामले पर दी धमकी, कहा- मैंने 3 दिन इंतजार किया अब कोर्ट जाऊँगा

“मैंने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के संबंध में घोटाले का खुलासा किया। इसके बाद केंद्र सरकार और भाजपा के कार्रवाई करने के लिए 3 दिनों तक इंतजार किया, लेकिन अब मैं समझ गया हूँ कि बीजेपी की आस्था प्रॉपर्टी डीलरों/भ्रष्टाचारियों में हैं, भगवान राम में नहीं। मैं इस मामले को अदालत में ले जाने की तैयारी कर रहा हूँ।”

राम मंदिर निर्माण में जमीन के कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह आजाद अब कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हैं। बुधवार को उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने जब से भूमि घोटाले का खुलासा किया है तभी से वह इंतजार कर रहे थे कि भाजपा एक्शन ले। लेकिन 3 दिन बीतने के बाद अब वह कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

संजय सिंह कहते हैं, “मैंने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के संबंध में घोटाले का खुलासा किया। इसके बाद केंद्र सरकार और भाजपा के कार्रवाई करने के लिए 3 दिनों तक इंतजार किया, लेकिन अब मैं समझ गया हूँ कि बीजेपी की आस्था प्रॉपर्टी डीलरों/भ्रष्टाचारियों में हैं, भगवान राम में नहीं। मैं इस मामले को अदालत में ले जाने की तैयारी कर रहा हूँ।”

इसके अलावा बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने दावा किया कि इस एग्रीमेंट का जिक्र ये लोग बार-बार करते हैं, दरअसल वह एग्रीमेंट 18 मार्च 2021 को कैंसिल हो चुका है और भाजपा बस चंदा चोरों को बचाने में लगी है। प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में अगर कोई बाधा डाल रहा है तो ये चंदा चोर। 

संजय सिंह ने कहा, “बीजेपी को पूरी दुनिया में रहने वाले हिंदुओं से हाथ जोड़कर माफी माँगनी चाहिए। रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी के अकाउंट की जाँच की जाए। ये पैसा कहाँ-कहाँ गया, उसकी जाँच की जाए। बीजेपी का एक प्रवक्ता संबित पात्रा चंदा चोरी करने वाले के पक्ष में खड़ा हो जाएगा।”

गौरतलब है कि AAP नेता संजय सिंह द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से संबंधित एक भूमि सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद ट्रस्ट ने पूरे मामले पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया था।

जैसा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है कि ट्रस्ट ने 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में खरीदी थी। उनका दावा है कि दोनों लेन-देन 5 मिनट के भीतर किए गए थे और राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के इशारे पर हुए थे।

वहीं राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने स्पष्टीकरण जारी कर अपने ऊपर लगाए जा रहे निराधार आरोपों को खारिज किया। ट्रस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से भूमि सौदे का विवरण साझा किया।

ट्रस्ट ने सूचित किया कि यह भूमि एक सड़क से सटी हुई है, जिसे भविष्य में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पास आने वाले 4-लेन के रास्ते में बनाया जाएगा, जिससे यह एक प्रमुख भूमि बन जाएगी। 1.2080 हेक्टेयर जमीन 1423 रुपए प्रति वर्ग फुट की दर से खरीदी गई है, ट्रस्ट का कहना है कि जो बाजार के भाव से काफी कम है।

बता दें कि संजय सिंह द्वारा अदालत में जाने की धमकी दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं। लोगों ने संजय सिंह से पूछा है, “ये बताओ तुमने या तुम्हारी पार्टी ने राम मंदिर निर्माण के लिए कितना चंदा दिया। इसके बाद बनना राम भक्त।” लोगों ने कहा कि उनका झूठ पहले ही बेनकाब हो चुका है, लेकिन अभी और जलालत झेलनी बाकी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -