ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तथा पार्टी के अन्य नेताओं ने बुधवार (17 नवंबर 2021) को हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अजंनी कुमार से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
ओवैसी ने रिजवी पर अपनी किताब में आपत्तिजनक चीजें लिखने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने अपनी शिकायत में कहा है, “हिंदी में लिखी गई किताब में इस्लाम और उसके अनुयायियों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।”
We met Hyderabad Police Commissioner.Ex-Chairman of UP Shia Waqf Board Wasim Rizvi wrote a book that has objectionable statements on Prophet Mohammed. We requested that he be booked.Commissioner assured us of a criminal case.We hope he’ll be arrested: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/iQPh6J6hGr
— ANI (@ANI) November 17, 2021
उन्होंने कहा, “किताब की सामग्री और आपत्तिजनक बयानों को उनकी धार्मिक भावनाएँ आहत करने के मकसद से लिखा गया है जो पैगंबर मोहम्मद के अनुयायी हैं और इस्लाम के सिद्धांतों को मानने वाले हैं।”
ओवैसी ने कहा कि रिजवी के बयान का मकसद भारत के मुस्लिमों के विरुद्ध शत्रुता की भावना पैदा करना है। ओवैसी ने धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य की भावना भड़काने के लिए रिजवी और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। पुलिस आयुक्त से मिलने के बाद ओवैसी ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने रिजवी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है। ओवैसी ने उम्मीद जताई है कि रिजवी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने गाजियाबाद के डासना के महाकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से अपनी किताब ‘मोहम्मद’ का विमोचन कराया था। इससे पहले वसीम रिजवी कुरान की आयतें हटाने की याचिका दायर करने को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने कुरान की 26 आयतों को आतंकवाद को बढावा देने वाली बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए रिजवी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।