आंध्र प्रदेश के गुंटूर से तेलुगू देशम पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर पेम्मासानी इस बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति की कीमत 5705 करोड़ रुपए हैं। इन चुनावों में उन्होंने वाईएसआरसीपी के अपने प्रतिद्वंद्वी वेंकट रोसैया 3.4 लाख से ज्यादा मतों से हराया है।
48 वर्षीय डॉ चंद्र शेखर पेशे से एक डॉक्टर हैं। उन्होंने साल 1999 में डॉ एनटीआर यूनिवर्सिटी से अपनी एमबीबीएस की थी। इसके बाद उन्होंने 2005 में अमेरिका के अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में गीसिंजर मेडिकल सेंटर से इंटरनल मेडिसिन में एमडी की। बाद में वह विदेश में रहने लगे लेकिन अपने मातृभूमि को नहीं भूले।
इस बार उन्होंने भारत के लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत को आजमाया और उसमें वो सफल भी रहे। उन्होंने चुनावों के मद्देनजर अपना जो हलफनामा दायर कराया था उससे उनकी संपत्ति का पता चलता है। इस हलफनामे के अनुसार, उनके पास 55,98,64,80,786 रुपए की चल संपत्ति; 1,06,82,46,752 रुपए की अचल संपत्ति और 57,05,47,27,538 रुपए की कुल संपत्ति है। उन्होंने भारत और अमेरिका में 100 से अधिक कंपनियों और संपत्तियों में निवेश किया हुआ है।
US-based physician Dr. Chandrasekhar Pemmasani, the richest candidate in the Lok Sabha elections 2024, has won from Andhra Pradesh’s Guntur parliamentary constituency.https://t.co/7Cf6QETbNT pic.twitter.com/yJa5yBQd94
— NRI Pulse (@NRIPulse) June 4, 2024
बता दें कि राजनीति में अपनी शुरुआत कर चुके डॉक्टर पेम्मासानी अपने वेंचर्स के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने यूवर्ल्ड की शुरुआत की थी। एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म जो बच्चों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करवाता है। इसके अलावा उन्होंने 2020 में अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता था। राजनीति की बात करें तो इस बार उन्होंने टीडीपी में अमरा राजा की जगह ली थी। अमरा राजा ने चुनावों से पहले ही राजनीति में संन्यास लेने की घोषण की थी।
वहीं पेम्मासानी ने कहा था कि वो इन चुनावों को जीतने के लिए सिर्फ ईमानदारी को ही सहारा बनाएँगे और सरकार में आने के बाद सड़क समेत पानी जैसी बुनियादी चीजों पर तमाम चीजों पर काम करेंगे। पुराने इंटरव्यू को देखें तो पता चलता है कि चुनाव जीतने के लिए वह 200 फीसद आश्वस्त थे।