मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद संसद में आज (23 जुलाई 2024) पहला बजट पेश हुआ। इस बजट में गरीब, युवा किसान के साथ-साथ नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए भी कदम उठाए गए।
LIVE: Finance Minister Smt. @nsitharaman presents Union Budget 2024-25. #BudgetForViksitBharat https://t.co/RV0VyWbGw8
— BJP (@BJP4India) July 23, 2024
बजट में महिलाओं की हिस्सेदारी कार्यबल में बढ़ाने पर काम किया गया है। इसके अलावा कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित करने का भी ऐलान हुआ। वहीं उन योजनाओं को तीन लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जिससे महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुँचे।
For promoting women-led development, the budget carries an allocation of more than Rs. 3 lakh crore for schemes intended to benefit the women and girls.
— BJP (@BJP4India) July 23, 2024
This signals our government's commitment for enhancing women's role in economic development.
– FM @nsitharaman… pic.twitter.com/xeu7lguGrl
वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए कहा, “हम उद्योगों के सहयोग से कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाकर और क्रेच (छोटे बच्चों की देखभाल की जगह) की स्थापना करके नौकरियों में महिलाओं की अधिक भागीदारी की सुविधा प्रदान करेंगे।”
इसके साथ ही बजट में महिलाओं के लिए विशिष्ट कौशल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा और महिलाओं को एसएचजी उद्यमों के लिए बाजार पहुँच को बढ़ावा देने की कोशिश करेगी। वित्त मंत्री ने कहा महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुँचाने वाली योजनाओं के लिए सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का आवंटन किया है।