Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'पानीपत का बाबरपुर अब कहलाएगा गुरु नानकपुर' : हरियाणा में CM खट्टर का ऐलान,...

‘पानीपत का बाबरपुर अब कहलाएगा गुरु नानकपुर’ : हरियाणा में CM खट्टर का ऐलान, बोले- इतिहास की गलतियाँ सुधारना सरकार का काम है

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नाम बदलने का कार्य अच्छा है। इतिहास की जो गलतियाँ हैं उन्हें सुधारना सरकार का ही काम है। इसलिए लोगों की भावना को देखते हुए यह प्रस्ताव पारित हुआ और सरकार ने भी इसे माना।

हरियाणा के पानीपत में बाबरपुर नाम का गाँव अब से गुरु नानक पुर कहलाएगा। ये ऐलान राज्य की खट्टर सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में कहा कि नाम बदलने का कार्य अच्छा है। इतिहास की जो गलतियाँ हैं उन्हें सुधारना सरकार का ही काम है। इसलिए लोगों की भावना को देखते हुए यह प्रस्ताव पारित हुआ और सरकार ने भी इसे माना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा करने से पहले आज पानीपत के ऐतिहासिक पहली पातशाही गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते हुए बताया, “आज पानीपत के ऐतिहासिक पहली पातशाही गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक कर सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी से समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि हेतु अरदास की।”

उल्लेखनीय है कि बाबरपुर का नाम बदले जाने की खबर पहले भी आ रही थी लेकिन आज मनोहर लाल खट्टर जब पानीपत जिले के दौरे पर गए तो इसकी घोषणा की। खबरों के मुताबिक ये काम पानीपत शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद विज के कारण ये नाम बदला जा सका।

बाबरपुर का नाम बदले जाने के लिए विज ने नगर निगम सदन में कहा था कि चूँकि गुरु नानक देव जी पानीपत आए थे, इसलिए बाबरपुर का नाम नानकपुर के नाम पर रखा जाना चाहिए। विज के तर्कों के बाद सदन ने इसे निर्णय को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया और सरकार ने भी फैसले पर मुहर लगा दी। इसके बाद विज ने खट्टर सरकार को उनकी बात सुनने के लिए धन्यवाद दिया। राज्य सरकार के इस फैसले से सामान्य जन भी सहमत हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -