बिहार में चल रहे चुनावों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है। तीसरे चरण के मतदान से पहले एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘दंगेवाला सीएम’ के रूप में संदर्भित किया। जिससे सोशल मीडिया सहित कई जगहों पर लोग भड़क गए हैं।
‘Modi doesn’t think he is the PM of the nation, he still thinks he is that Gujarat-Dangewala’, says RJD’s @abarisiddiqui while campaigning for the phase 3 Bihar polls.
— TIMES NOW (@TimesNow) November 6, 2020
Prashant with details. | #Nov10WithTimesNow pic.twitter.com/GuPuQW2ODR
जनता को संबोधित करते हुए अब्दुल बारी भाजपा के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ और पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, “हमने अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गजों को देखा है। जबकि उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता हम लोगों से भिन्न थी। लेकिन वह देश को समझते थे, समाज को समझते थे, यहाँ की संस्कृति को समझते थे। यही कारण है कि अल्पसंख्यक आज भी उनका आदर करते हैं। जिन्हें आज भाजपा निशाना बना रही है। लेकिन मोदी जी को यह अहसास नहीं हो रहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें अब भी लग रहा है कि वह गुजरात के वही दंगेवाले सीएम हैं।”
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिहार सरकार के लोक लेखा समिति के अध्यक्ष राजद नेता ने जारी चुनावों के बीच अपने बयानों के कारण नया बवाल खड़ा कर दिया है। बता दें शनिवार को बिहार में कुल 78 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इस चुनाव में कुल 2.35 करोड़ वोट डालने के योग्य हैं। चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण में 1200 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्धारण किया जाएगा।
गौरतलब है कि गोधरा में मुस्लिम भीड़ द्वारा 27 फरवरी 2002 को अयोध्या से लौट रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में एक डिब्बे में आग लगा दी गई थी। अयोध्या से लौट रहे 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया गया था। इन डिब्बों में कई महिलाएँ और बच्चें भी शामिल थे। इस नरसंहार के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे। यह याद रखना उचित है कि पीएम मोदी को 2002 के गुजरात दंगों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्लीन चिट दे दी गई थी। जो गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के जलने के बाद भड़की थी।