दिल्ली के मेयर शैली ओबेरॉय के खिलाफ न सिर्फ भाजपा, बल्कि उनकी अपनी ही पार्टी AAP के पार्षद भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा, कॉन्ग्रेस और AAP के पार्षदों – तीनों दलों ने एक सुर में कहा कि दिल्ली की मेयर उनके द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों की तरफ आँख मूँदे हुए हैं। इन पार्षदों का कहना है कि इस कारण उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है। भाजपा और कॉन्ग्रेस के अलावा 3 AAP पार्षदों ने मेयर के विरोध में आवाज़ उठाई है। मेयर ने 4 भाजपा पार्षदों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है।
बुधवार (21 अगस्त, 2024) को जब MCD की बैठक हुई तो इसमें पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पोस्टर लहराया – “मेयर इंसाफ करो, मैं चुप नहीं रहूँगी। मेरी आवाज़ सुनो।” इसके अलावा ‘आतिशी-शैली ओबेरॉय इस्तीफा दो’ वाले पोस्टर भी लहराए गए। AAP के 3 प्रदर्शनकारी पार्षदों में दिलशाद कॉलोनी की बहन प्रीति भी इसमें शामिल थीं। उन्होंने बताया कि वो पिछले 20 वर्षों से कॉर्पोरेशन के साथ जुड़ी हुई हैं, लेकिन इस तरह से प्रशासन चलाया जाना उन्होंने कभी नहीं देखा। इस बैठक में मेयर देरी से भी पहुँचीं।
बता दें कि प्रीति इससे पहले 3 बार बतौर निर्दलीय पार्षद MCD में अपनी कॉलोनी का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पहले हम जन-कल्याण के मुद्दों को हाउस में उठाते थे, लेकिन अब ये एक शादी समारोह की तरह हो गया है जहाँ पार्षद जुटते हैं, गाना गाते हैं, ताली बजाते हैं, खाते-पीते हैं और नारेबाजी कर के निकल जाते हैं लेकिन कोई काम नहीं होता। उन्होंने अपने वार्ड में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण एवं मरम्मत की माँग की।
Delhi: MCD सदन में BJP पार्षदों ने किया हंगामा
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) August 22, 2024
मेयर ने 4 पार्षदों को किया 15 दिन के लिए निलंबित#Delhi #MCD #Mayor #LatestNews @khanduri_pooja pic.twitter.com/213nGUEwHw
उन्होंने बताया कि उनके प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। नाराज़ AAP पार्षद ने कहा कि एक तरफ उनकी पार्टी महिलाओं के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करती है, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के कल्याण के लिए कुछ करने की बारी आती है तो वो प्रस्ताव को रद्द कर देती है। उन्होंने बताया कि पिछले साल के 75 लाख रुपए की जगह इस वर्ष सिर्फ 18 लाख रुपए के फंड्स आए हैं। मंगलपुरी के AAP पार्षद नरेंद्र कुमार गिरसा ने कहा कि जल-जमाव को लेकर कोई एक्शन नहीं हुआ है, डेंगू के मामले 400 के पार हो गए हैं। मोतीनगर की अलका ढींगरा भी AAP पार्षद हैं, उन्होंने भी मेयर पर आरोप लगाए।