Saturday, November 2, 2024
Homeराजनीतिस्थापना दिवस पर PM मोदी ने BJP को दिया 'बजरंगबली' वाला मंत्र, कहा- भारत...

स्थापना दिवस पर PM मोदी ने BJP को दिया ‘बजरंगबली’ वाला मंत्र, कहा- भारत अब अपनी शक्ति जान चुका है, बुराई के खिलाफ हनुमान जी की तरह कठोर बनें

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह हनुमान जी राक्षसों का सामना करते हुए कठोर हो गए थे, उसी तरह भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और परिवारवाद की बात आने पर भाजपा संकल्पबद्ध हो जाती है।

06 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (BJP) का स्थापना दिवस है। इस मौके पर गुरुवार को बजरंगबली का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि देश भर में हनुमान जी की जन्म जयंती मनाई जा रही है। हनुमान जी का जीवन भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करता है। 2014 से पहले देश को अपने सामर्थ्य का एहसास नहीं था। आज भारत बजरंगबली की तरह अपनी शक्तियों का आभास कर चुका है।

भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हनुमान जी संकट के समय में लक्ष्मण जी के लिए पर्वत उठा लाए थे। भाजपा भी इसी प्रेरणा के साथ लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है। पीएम ने बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में हनुमान जी की तरह कठोर होने की बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह हनुमान जी राक्षसों का सामना करते हुए कठोर हो गए थे, उसी तरह भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और परिवारवाद की बात आने पर भाजपा संकल्पबद्ध हो जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में केवल सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ, बल्कि भारत के लोगों ने देश के पुनर्जागरण की नई यात्रा का शंखनाद किया था। 800 साल से ज्यादा की गुलामी से बाहर निकल कर एक राष्ट्र अपना खोया हुआ गौरव पाने के लिए फिर से उठ खड़ा हुआ है।

संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि 1947 में अंग्रेज भले चले गए, लेकिन लोगों को गुलाम बनाए रखने की मानसिकता छोड़ गए। आजादी के बाद कुछ लोग सत्ता को अपना जन्मजात अधिकार समझते थे। बादशाही की मानसिकता वाले लोग देश के लोगों को अपना गुलाम समझते थे। धीरे-धीरे इस तरह की बुराइयाँ कमजोर पड़ रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कॉन्ग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस और उसकी जैसी पार्टियाँ छोटा सोचती हैं और उससे भी कम हासिल कर खुशियाँ मनाती हैं, जबकि भाजपा का पॉलिटिकल कल्चर है बड़े सपने देखना और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी-जान से जुट जाना। प्रधानमंत्री ने कहा, “हम शरीर का कण-कण और समय का पल-पल खपाने का हौसला रखते हैं।”

बता दें भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम एक पल भी बैठने वाले नहीं हैं और पार्टी को और आगे ले जाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

600 परिवारों की जमीन पर Waqf का दावा… केरल कोर्ट ने सरकारों से जवाब माँगा, याचिकाकर्ता बोले-गैर इस्लामी लोगों की संपत्ति पर क्यो हो...

याचिकाकर्ताओं ने वक्फ अधिनियम की धारा 14 को असंवैधानिक बताया है, जिसमें वक्फ बोर्ड को किसी भी ट्रस्ट या सोसायटी की संपत्ति को अपनी संपत्ति घोषित करने का अधिकार दिया गया है।

बंगाल में काली पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर हमला, BJP नेताओं ने CM ममता बनर्जी से माँगा इस्तीफा: कहा- ‘वोटबैंक’ बेखौफ होकर...

BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में माँ काली के विसर्जन जुलूस के दौरान हिंदुओं को हमले को लेकर पुलिस पर निशाना साधा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -