भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के 14 विधायक पार्टी का साथ छोड़ना चाहते हैं। इन विधायकों का कहना है कि पार्टी अपने लक्ष्य से भटक गई है, लिहाजा वो पार्टी को छोड़ना चाहते हैं। दरअसल, हाल ही में आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल के इसी आरोप का जवाब देते हुए विजय गोयल ने यह दावा किया है कि आप के 7 नहीं, बल्कि 14 विधायक उनके संपर्क में हैं। उनका कहना है कि AAP पार्टी के भीतर घुटन का माहौल है, जिसकी वजह से पार्टी के नेता पार्टी से किनारा कर रहे हैं।
केजरीवाल जी लेने-देने की बात मत करो। एक बार फिर माफी मांगनी पड़ जाएगी। दिल्ली में विकास नहीं कर पाए, तो झूठे आरोप लगा रहे हो। अपने ही विधायकों को बिकाउ बता रहे हो। उद्देष्य से भटकने और आपकी पार्टी में अपमानित होने के कारण ये विधायक हमसे संपर्क करते हैं। https://t.co/00Cle1GUz7
— Chowkidar Vijay Goel (@VijayGoelBJP) May 3, 2019
इसको लेकर अरविंद केजरीवाल और विजय गोयल के बीच ट्विटर पर ही जंग छिड़ गई। केजरीवाल ने विजय गोयल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और पूछा कि विधायकों की खरीदने की बात कहाँ पर फँसी हुई है? वो विधायकों को कितना ऑफर कर रहे हैं और विधायक उनसे कितना डिमांड कर रहे हैं? केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए विजय गोयल ने लिखा, “केजरीवाल जी लेने-देने की बात मत करो। एक बार फिर माफी माँगनी पड़ जाएगी। दिल्ली में विकास नहीं कर पाए, तो झूठे आरोप लगा रहे हो। अपने ही विधायकों को बिकाऊ बता रहे हो। उद्देश्य से भटकने और आपकी पार्टी में अपमानित होने के कारण ये विधायक हमसे संपर्क करते हैं।”
केजरीवाल का कहना है कि उनके विधायकों ने उन्हें बताया कि भाजपा ने उनसे संपर्क किया और उन्हें खरीदने के लिए ₹10 करोड़ का ऑफर दिया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग हमारे विधायकों को तोड़ना चाहते हैं, और ये सब कुछ करना पीएम मोदी को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है।
विजय गोयल ने कहा कि भाजपा को AAP विधायकों को खरीदने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि भाजपा पर AAP विधायकों को खरीदने का आरोप पूरी तरह से निराधार है और यदि AAP के पास इस बात का सबूत है तो, उसे सामने लाकर सार्वजनिक करना चाहिए और इस तरह के बेतुके आरोप लगाकर भागने की राजनीति से बचना चाहिए।