शिवसैनिकों की गुंडई के बाद BJP सांसद ने ट्वीट किया उद्धव का कार्टून, पूर्व नौसेना अधिकारी पर हमले में 6 गिरफ्तार

उद्धव ठाकरे के जिस कार्टून पर हुआ बवाल, उसे भाजपा सांसद ने किया शेयर

व्हाट्सएप पर एक कार्टून फॉरवर्ड करने के कारण शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने एक रिटायर्ड नौसेना अधिकारी की पिटाई की थी। अब इस कार्टून को भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने शेयर किया है। कार्टून में शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सोनिया गाँधी और शरद पवार के सामने नतमस्तक दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर ये कार्टून खासा वायरल हो रहा है।

भाजपा के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने उद्धव ठाकरे को महिलाओं को बुली करने वाला, नौसेना अधिकारी की पिटाई करने वाला और बेशर्म मौकापरस्त करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस कार्टून को एन्जॉय किया है और लोग इसे रीट्वीट करें, ताकि बाकी लोग भी इसके मजे ले सकें। साथ ही दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी इस कार्टून को शेयर किया।

ऐसे में जिस कार्टून को दबाने के लिए सेना के कार्यकर्ता गुंडई पर उतर आए थे, उसे अब करोड़ों लोग हर मिनट सोशल मीडिया पर देख रहे हैं। इस कार्टून में लिखा हुआ है कि आज की तारीख में इससे बेहतर कार्टून नहीं हो सकता है। साथ ही इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कमरे की दीवार पर लगी कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की तस्वीरों के के सामने नतमस्तक दिख रहे हैं। साथ ही सोनिया की तस्वीर के नीचे ‘मातोश्री’ और पवार की तस्वीर के नीचे ‘पितोश्री’ लिखा हुआ है। बता दें कि ठाकरे परिवार के आवास का नाम ‘मातोश्री’ ही है।

दूसरी ओर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा रिटायर्ड नौसेना अधिकारी की पिटाई किए जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा का ‘गुनाह’ बस इतना था कि उन्होंने इस कार्टून को फॉरवर्ड किया था। मदन शर्मा ने बताया कि 8-10 लोग उन्हें पीटने के लिए आए थे। साथ ही इससे पहले उन्हें शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धमकी भरे कॉल्स भी किए थे।

https://twitter.com/rajeev_mp/status/1304468207135227905?ref_src=twsrc%5Etfw

कांदिवली से भाजपा विधायक ने बताया था कि स्थानीय ‘शाखा प्रमुख’ ने पूर्व नौसेना अधिकारी को संपर्क किया और उन्हें उनकी बिल्डिंग से नीचे आने को बोला। जैसे ही वो अपनी बिल्डिंग से नीचे उतरे, करीब 8 लोगों ने उन्हें सिर्फ़ इसलिए मारना शुरू कर दिया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर उद्धव ठाकरे का कार्टून फॉरवर्ड किया था। इस हमले में पूर्व नेवी अधिकारी की आँख बुरी तरह जख्मी हो गई थी। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया