प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों में जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया। संसदीय सत्र से पहले हुई पार्टी की बैठक में नरेंद्र मोदी को देख पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है।
भाजपा के सांसद बैठक में चिल्लाए– “मोदी जी का स्वागत है।” इसके बाद सबने उनके लिए तालियाँ बजाईं। उनका स्वागत फूलों के हार और शॉल से जेपी नड्डा द्वारा किया गया।
'Modi Ji Ka Swagat Hai' echoes in the Meeting Hall as Prime Minister Shri @narendramodi enters for the Parliamentary Meeting in Delhi after the Bharatiya Janata Party's splendid victory in the recent Assembly Elections! pic.twitter.com/EiIkA6ZtQy
— BJP (@BJP4India) December 7, 2023
इसकी वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया पर भी डाली है। इसमें सांसदों को तालियों के साथ कहते सुना जा सकता है- स्वागत है भाई स्वागत है पीएम मोदी का स्वागत है। इसके अलावा मोदी का मतलब गारंटी और भारत माता की जय के नारे भी लगाते सुने जा सकते हैं।
विपक्ष का सिस्टम हैंग करने के बाद 🔥🔥
— Sandeep Thakur (@thakurbjpdelhi) December 7, 2023
भाजपा संसदीय दल की बैठक में आदरणीय प्रधान सेवक श्री @narendramodi जी का भव्य स्वागत।
स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है के नारों से गूंज उठा मीटिंग हॉल pic.twitter.com/PD3898zLMM
बता दें कि भाजपा द्वारा यह बैठक तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद वहाँ मुख्यमंत्रियों के चुनाव को लेकर थी। इसे संसद भवन परिसर के बालयोगी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।
इस बैठक में पीएम मोदी ने तीनों राज्यों में मिली जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित किया। उन्होंने कहा इस जीत के लिए राज्य के तमाम कार्यकर्ताओं ने आहुति दी है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया गया है। पीएम ने कहा ये जीत किसी एक की मेहनत नहीं है। पार्टी जीती इसके लिए सबकी जय-जयकार होनी चाहिए। जातियाँ में नहीं बँटना चाहिए। हमारी जाति युवा, महिला, गरीब और किसान की है।