Friday, November 22, 2024
Homeराजनीति'शराब का ठेकेदार, केजरीवाल का दारूबाज' : AAP प्रत्याशी ने शर्टलेस होकर जारी की...

‘शराब का ठेकेदार, केजरीवाल का दारूबाज’ : AAP प्रत्याशी ने शर्टलेस होकर जारी की Video, BJP ने कहा- नतीजों से पहले खुद को पार्षद समझ लिया

इस वीडियो में छिल्लर को 'एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल' वाला गाना गाते सुना जा सकता है। पीछे की तरफ स्विमिंग पुल दिखाई दे रहा। पीछे खड़े लोगों ने छिल्लर से पार्षद बनने का टाइम पूछा तो जवाब मिला, "बहुत जल्द'।

देश की राजधानी दिल्ली में MCD चुनावों के लिए वोटिंग जारी है। सभी पार्टियों के एक-दूसरे पर चल रहे आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच भाजपा ने आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी का बिना शर्ट के वीडियो जारी किया है। आरोप है कि वीडियो में आप प्रत्याशी अमरजीत छिल्लर दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने वसंत कुञ्ज से अपनी दावेदारी ठोकी है। भाजपा ने छिल्लर पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है।

दिल्ली भाजपा के ट्विटर हैंडल से 3 दिसम्बर 2022 (शनिवार) को इस वीडियो को शेयर किया। ये वीडियो 25 सेकेण्ड का है। वीडियो में भाजपा ने कैप्शन दिया, “शराब के ‘ठेके-दार’ केजरीवाल साहब, ये है आपका पढ़ा-लिखा दारूबाज़ प्रत्याशी।” इस वीडियो के ऊपर हिस्से में लिखा है, “वसंत कुञ्ज वार्ड के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमरजीत छिल्लर दारू के नशे में खुद को बिना रिजल्ट आए पार्षद घोषित कर दिया है।”

वीडियो में छिल्लर के साथ कुछ अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं। उसमें से कुछ लोगों ने छिल्लर की तरह शर्ट नहीं पहनी है। यह वीडियो रात में बनाया गया है जिसमे अमरजीत 360 डिग्री घुमा कर बना रहे हैं। इस वीडियो में छिल्लर को ‘एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल’ वाला गाना गाते सुना जा सकता है। पीछे की तरफ स्विमिंग पुल दिखाई दे रहा। पीछे खड़े लोगों ने छिल्लर से पार्षद बनने का टाइम पूछा तो जवाब मिला, “बहुत जल्द’। आप प्रत्याशी के हाथ में एक फाइबर का ग्लास भी नजर आ रहा है जिसमें कुछ तरल पदार्थ है। भाजपा के मुताबिक ये दारू का ग्लास है।

पैसे भी बाँटने का आरोप

वहीं दिल्ली भाजपा द्वारा ही शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में आप पार्टी के 2 नेताओं पर पैसे बाँटने का आरोप लगाया गया है। इन दोनों नेताओं के नाम विजेंद्र गर्ग और दुर्गेश पाठक बताए जा रहे हैं। भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हार के डर से बौखलाहट का आरोप भी लगाया है।

भाजपा के अनुसार रात में जब चुनाव आयोग की नियमावली के चलते प्रचार बंद हो गए थे तब आप पार्टी के लोग उन नियमों का उललंघन कर रहे थे। वीडियो में पुलिस दोनों नेताओं को रोकते दिखाई दे रही है। वीडियो बनाने वाला विजेंद्र गर्ग से ऐसा न करने की अपील कर रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुगलों ने खुद लिखा, अंग्रेजों के इतिहास में भी दर्ज, सरकारी दस्तावेज भी… फिर भी संभल में कैसे मंदिर पर बन गई मस्जिद

हिन्दू पक्ष ने कहा है कि संभल में जहाँ आज जामा मस्जिद खड़ी है, वहाँ उनके आराध्य विष्णु का मंदिर हुआ करता था। उन्होंने सबूत भी रखे हैं।

जिन कपिल मुनि के कारण गंगा धरती पर आईं, मकर संक्रांति के दिन हिंदुओं को मिलता है मोक्ष… खतरे में उनका मंदिर, सो रही...

चक्रवात 'दाना' ने मिट्टी के कटाव को तेज कर दिया है। अब समुद्र और मंदिर के बीच सिर्फ एक किलोमीटर का फासला रह गया है।
- विज्ञापन -