भाजपा नेता और प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने इंडिया टुडे के एंकर और TMC सांसद सागरिका घोष के पति राजदीप सरदेसाई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। शाजिया इल्मी ने राजदीप सरदेसाई द्वारा एक्स (पहले ट्विटर) अपलोड किए गए एक वीडियो पर यह मुकदमा दायर किया है। राजदीप सरदेसाई ने इस वीडियो के साथ दावा किया था कि शाजिया इल्मी ने इंडिया टुडे के एक वीडियो जर्नलिस्ट को गाली दी।
शाजिया इल्मी ने यह मुकदमा दिल्ली हाई कोर्ट में दायर किया है। इसकी पहली सुनवाई शुक्रवार (9 अगस्त, 2024) को जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने की है। हाई कोर्ट ने इंडिया टुडे और सरदेसाई को आदेश दिया है कि वह पूरी वीडियो कोर्ट के सामने रखें। कोर्ट ने कहा है कि यह वीडियो बिना एडिट की हुई होनी चाहिए। कोर्ट ने शाजिया इल्मी के वकील को आदेश दिया है कि मुकदमे की कॉपी सरदेसाई और इंडिया टुडे के वकील को दे दी जाए।
शाजिया इल्मी ने कोर्ट से माँग की है कि सरदेसाई का ट्वीट अंतरिम तौर पर हटा दिया जाए क्योंकि इस वीडियो के आधार पर लोग शाजिया इल्मी का अपमान कर रहे हैं। कोर्ट ने शाजिया इल्मी की इस मांग को नहीं माना। दिल्ली हाई कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 13 अगस्त, 2024 को करेगा।
गौरतलब है कि 26 जुलाई, 2024 को इंडिया टुडे चैनल पर एक बहस के बाद सरदेसाई ने एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया कि उनके वीडियो पत्रकार के साथ इल्मी ने बदसलूकी की है जबकि दूसरी ओर इल्मी ने कहा कि बदसलूकी उन्होंने नहीं की बल्कि शो के दौरान राजदीप सरदेसाई ने और शो के बाद उनके वीडियो पत्रकार ने उनसे की है। इल्मी के अनुसार उनके माइक उतारने के बाद भी उन्हें उनके घर में रिकॉर्ड किया गया।
@sardesairajdeep @IndiaToday
— Shazia Ilmi (@shaziailmi) July 27, 2024
अपनी बदतमीज़ी का प्रमाण देने के लिए शुक्रिया !
मेरा घर मेरी सफ़ेद स्पेस है!!
Not Against my will! @JPNadda@anil_baluni @PratyushKanth @Shehzad_Ind @PremShuklaBJP @pradip103 @tuhins @TimesAlgebraIND @wokeflix_ @neelkantbakshi… pic.twitter.com/UFV0K9x9JG
26 जुलाई, 2024 के इंडिया टुडे के प्राइम टाइम डिबेट में शाजिया इल्मी पैनेलिस्ट थीं। इसी दौरान राजदीप सरदेसाई ने उनका माइक बंद करने को कह दिया। शाजिया इस बर्ताव को देख कुर्सी से उठने लगीं। पहले उन्होंने माइक उतारा और फिर शर्ट से वायर निकालने लगीं। इस बीच कैमरा चलता रहा। शाजिया ने कुछ नहीं कहा। हद्द पार तब हुई जब इल्मी फ्रेम से निकल गईं फिर भी चलता हुआ कैमरा वीडियो पत्रकार ने दूसरी ओर मोड़ दिया। इसी हरकत को देख बाद शाजिया इल्मी भड़क गईं। उन्होंने पत्रकार को उनके घर से जाने को कहा।
जिस वीडियो में शाजिया को रिकॉर्ड करते शूट किया गया उसी वीडियो को आधार बनाते हुए राजदीप सरदेसाई ने शाजिया इल्मी पर निशाना साधा। उन्होंने इल्मी के उस ट्वीट पर जवाब देते हुए ये वीडियो लगाई जिसमें उन्होंने कहा था कि दोबारा शो में फेडर नीचे करने की कोशिश मत करना। सरदेसाई ने इसी ट्वीट के बदले ऐसे दिखाया जैसे उन लोगों की गलती नहीं थी और शाजिया बदसलूकी पर उतर आईं थीं।
सरदेसाई ने ट्वीट में लिखा- “शाजिया इल्मी मैम, मैं अपने हर गेस्ट का आदर करता हूँ। फेडर (आवाज कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डिवाइस) सिर्फ इसलिए कम किया गया था ताकि बातें न टकराएँ और शो में हल्ला न हो। अगर आपको मुझसे कोई मुझसे या सेना के किसी जनरल से शिकायत थी तो निस्संदेह ये आपका विशेषाधिकार है। मैं उसका भी सम्मान करता हूँ, लेकिन आपके लिए माइक को झटता देना और हमारे वीडियो पत्रकार को गाली देना और उसे अपने घर से बाहर जाने का रास्ता दिखाना ठीक नहीं है। वह सिर्फ अपना काम कर रहे थे।”
इस ट्वीट के बाद शाजिया इल्मी ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “जब आप मुझे अपमानित करते हैं और कहते हैं कि शाजिया का माइक काट दो, तो मैं आपके शो में क्यों रहूँगी? सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैंने आपसे पूछा था कि क्या आपको लगता है कि सभी रक्षा प्रमुख झूठ बोल रहे हैं। आपके बारे में नहीं पता, लेकिन मेरा आत्मसम्मान है।” इसके बाद शाजिया इल्मी ने कैमरामैन के बर्ताव का भी विवरण दिया और बताया कि उन्होंने कैमरामैन को क्यों निकाला।
Ma’am, @shaziailmi I respect all my guests always. If anything, I am too indulgent: the fader is lowered only to avoid cross talk and noise on the show. If you have a grouse with me or with an army general on the show, of course that’s your prerogative. And I respect that too.… https://t.co/43atjurw75 pic.twitter.com/VjfmrrGWsz
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 27, 2024
इसके बाद अपने एक अन्य ट्वीट में शाजिया इल्मी ने घटना का पूरा विवरण दिया। उन्होंने वीडियो में उस जगह को दिखाया जहाँ बैठकर वो शो में शामिल हुईं। उन्होंने दिखाया कि उनके पाँव में दो हफ्ते से प्लास्टर है और जब वो इंडिया टुडे के कार्यक्रम से जुड़ीं तो भी प्लास्टर था। उन्होंने बताया कि शो में राजदीप ने बड़ी बदतजीजी से उनका माइक काटने को कहा था। इसी पर उन्होंने कहा कि वो उठ रही हैं। अब डिस्कशन में शामिल नहीं होंगी।
@sardesairajdeep@IndiaToday
— Shazia Ilmi (@shaziailmi) July 27, 2024
Thanks for providing me with the EVIDENCE which clearly shows how your camera man behaved after the show
1. Why on earth would I stay on your show when you humiliate me and say CUT SHAZIA’s Mike off ? Only because I asked you whether you think all…
इसके बाद शाजिया कहती हैं कि कैमरामैन लगातार उन्हें दिखाता रहा। उसने दिखाया कि कैसे वो माइक निकाल रही हैं, फिर वहाँ से उठकर जा रही हैं। शाजिया कहती हैं कि उन्हें शर्म आ रही थी क्योंकि पहले उन्हें लगा कि सिर्फ उनकी अपर बॉडी पर फोकस है, लेकिन बाद में पता चला कि पूरा दिखा रहा है। उन्होंने उसे कई बार कहा कि माइक बंद कर दो, लेकिन उसने नहीं किया। उलटा जहाँ वह जा रही थी वो वहाँ जाने लगा।
इसके बाद शाजिया कहती हैं कि कैमरामैन लगातार उन्हें दिखाता रहा। उसने दिखाया कि कैसे वो माइक निकाल रही हैं, फिर वहाँ से उठकर जा रही हैं। शाजिया कहती हैं कि उन्हें शर्म आ रही थी क्योंकि पहले उन्हें लगा कि सिर्फ उनकी अपर बॉडी पर फोकस है, लेकिन बाद में पता चला कि पूरा दिखा रहा है। उन्होंने उसे कई बार कहा कि माइक बंद कर दो, लेकिन उसने नहीं किया। उलटा जहाँ वह जा रही थी वो वहाँ जाने लगा।
शाजिया इल्मी का आरोप है कि हो खत्म होने के बाद भी उन्हें दिखाया गया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनका शरीर दिखाया गया और कैमरामैन ने उनकी बात नहीं मानी। शाजिया ने शो के बाद कहा था कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएँगी। अब उन्होंने राजदीप सरदेसाई के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है।