आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करने पहुँचे तो NDA के नेताओं में काफ़ी जोश देखने को मिला। शक्ति प्रदर्शन में उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान थे। शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी थे।
नामांकन दाखिल करने से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा, “मैंने अहमदाबाद के नारनपुरा में संघवी हाई स्कूल में एक बूथ कार्यकर्ता के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और वहाँ से मैं पार्टी का अध्यक्ष बना। अगर आप बीजेपी को मेरे जीवन से निकाल देंगे तो यह खाली हो जाएगा। मैंने पार्टी व देश के लिए हमेशा से समर्पित रहा हूँ।”
उन्होंने आगे कहा, “यह एक सम्मान है कि मैं एक ऐसे निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करूँगा जिसका प्रतिनिधित्व कभी लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। यह वही निर्वाचन क्षेत्र है जिसका मैंने राज्य विधानसभा में पाँच बार प्रतिनिधित्व किया। मैं लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ।”
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज आगामी लोकसभा चुनाव में गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए गुजरात पहुँचे हैं।
यह कहते हुए कि भारत के लोग प्रधानमंत्री मोदी को फिर से चुनना चाहते हैं, उन्होंने कहा, “जब मैं पूछता हूँ कि राष्ट्र का नेतृत्व कौन करेगा? तो जनता इसका जवाब मोदी, मोदी कहकर देती है। मोदी एक ऐसे नेता हैं जिनका इंतज़ार 70 वर्षों से अधिक समय से किया जा रहा था। वो एक ही व्यक्ति है जो देश को सुरक्षा प्रदान कर सकता है, और वो हैं नरेंद्र मोदी।”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा 2014 की तरह राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी ताकि गुजरात का बेटा संसद में फिर से वापसी कर सके। साथ ही उन्होंने गाँधीनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आडवाणी की विरासत को आगे बढ़ाने का वादा भी किया।