Friday, November 15, 2024
Homeराजनीति'पंजाब में नहीं लगा रहे कोई प्लांट': इधर अपनी पीठ थपथपाते रहे CM भगवंत...

‘पंजाब में नहीं लगा रहे कोई प्लांट’: इधर अपनी पीठ थपथपाते रहे CM भगवंत मान, उधर BMW ने पार्टी में डाल दी खलल तो हुई फजीहत

इस मामले में सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर डाली थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि बीएमडबल्यू भारत के अंदर पंजाब में अपनी दूसरी इकाई लगाने जा रही है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पार्टी AAP की एक बार फिर से फजीहत हो गई है। अबकी मामला BMW के पंजाब में प्लांट से जुड़ा हुआ है। दरअसल, पंजाब सरकार की ओर से यह दावा किया गया कि BMW पंजाब में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली है, लेकिन इस दावे की पोल बीएमडबल्यू ने अगले ही दिन खोल दी और इसे सिरे से नकार दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब सरकार की तरफ से मंगलवार (13 सितंबर, 2022) को एक प्रेस रिलीज जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW पंजाब में अपनी ऑटो पार्ट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए सहमत हो गई है। सीएम मान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिसमें वे मीटिंग करते दिखाई दे रहे हैं।

इस मामले में सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर डाली। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीएमडबल्यू भारत के अंदर पंजाब में अपनी दूसरी इकाई लगाने जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके पहले कंपनी का यूनिट सिर्फ चेन्नई में है। साथ ही कहा कि इससे राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।

बताया जा रहा है कि ऑटो कंपनी बीएमडबल्यू के हेडक्वार्टर में सीएम भगवंत मान ने 13 सितंबर को एक दौरा किया। कहा यह भी जा रहा था कि वहीं इस संबंध में निर्णय लिया गया था। वहीं अब खबर यह आ रही है कि पंजाब सरकार के बड़े-बड़े दावों को ऑटो कंपनी ने नकार दिया है और इसे लेकर कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर प्रेस रिलीज की गई है।

बीएमडबल्यू ने इन दावों को नकारा

ऑटो कंपनी बीएमडबल्यू की ओर से बुधवार (14 सितंबर, 2022) को एक प्रेस रिलीज किया गया, जिसमें कंपनी ने स्पष्ट तौर पर बताया कि कंपनी पंजाब में कोई यूनिट नहीं लगा रही है। अब कंपनी के इस बयान के बाद कुछ घंटे पहले वाहवाही लूटने वाले सीएम भगवंत मान लोगों के निशाने पर आ गए और सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई।

पूर्व सांसद प्रताप सिंह बाजवा (Former MP Pratap Singh Bajwa) ने ट्वीट कर सीएम पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि बीएमडब्ल्यू ने पंजाब में किसी भी प्रोजेक्ट की स्थापना से इनकार किया है, जैसा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है। उन्होंने पूछा कि क्या इस पर सीएम अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं या वह पूरे राज्य से झूठ बोल रहे थे?

भाजपा पंजाब के नेता परमिंदर सिंह बराड़ ने इस मुद्दे पर सीएम को घेरा। उन्होंने कहा, “पहले अरविंद केजरीवाल फर्जी दावे करते थे, अब दुनिया के नक्शे पर देश को शर्मसार करने के लिए अपने ‘गुरु’ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं ‘डमी’ सीएम भगवंत मान! पंजाब में प्लांट लगाने के दावे को बीएमडब्ल्यू के खंडन ने मान का पर्दाफाश कर दिया है और देशवासी उन्हें इस झूठ के लिए माफ नहीं करेंगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -