सीएम चला रहे नशा मुक्ति अभियान, मंत्री दे रहे बीड़ी पीने और नाक से धुआँ निकालने की ट्रेनिंग: वीडियो आने के बाद बोली BJP – नशे को दे रहे बढ़ावा

कॉन्ग्रेस के मंत्री कवासी लखमा ने जलाई बीड़ी, फिर नाक से निकाला धुआँ (फोटो साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब )

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं। वहीं, उनके मंत्री कवासी लखमा नशे को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं। दरअसल, लखमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह लोगों को बीड़ी पीने और धुआँ निकालने की सीख देते दिखाई दे रहे हैं।

कवासी लखमा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं। वह इस समय विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस दौरान वह वह अपने विधानसभा क्षेत्र कोंटा का दौरा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो उसी क्षेत्र के एक गाँव का है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति वीडियो पीता नजर आ रहा है। लखमा उसकी बीड़ी में अपनी बीड़ी लगाकर उसे जलाते नजर आ रहे हैं।

इसके बाद कवासी लखमा कैमरे की ओर मुँह कर बीड़ी फूँकते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आगे उन्हें गाँव के व्यक्ति का हाथ पकड़कर चलते देखा जा सकता है। फिर वह कभी मुँह से तो कभी नाक से धुआँ निकलाते हुए ग्रामीण व्यक्ति को भी धुआँ निकालने के लिए कहते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो को लेकर भाजपा कॉन्ग्रेस और उसके मंत्री कवासी लखमा पर हमलावर है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि कॉन्ग्रेस के मंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन पार्टी ने चुप्पी साध रखी है। महात्मा गाँधी जीवन भर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे। कॉन्ग्रेस उनके विचारों की हत्या कर रही है। भूपेश बघेल के मंत्री लखमा खुलेआम नशे को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे युवाओं में गलत संदेश जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव और नलिनीश ठोकने ने इस मुद्दे पर भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला। साथ ही बघेल पर आँख मूँदने और नशीले पदार्थों के उपयोग के माहौल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में पड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों का उपयोग हो सकता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया