अपने सरल व्यक्तित्व और कार्य के प्रति समर्पण के लिए जाने जाने वाले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज एक नई मिसाल पेश की है। अस्वस्थ चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार (जनवरी 30, 2019) को राज्य का बजट पेश किया। इस दौरान वह कुर्सी पर बैठे थे और उनकी नाक में ट्यूब डली हुई थी। उन्होंने कहा कि वह ‘जोश’ से भरे हुए हैं।
सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वह पूरे जोश में हैं और पूरे होश में भी। पिछले दिनों सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फ़िल्म ‘उरी’ का डायलॉग बहुत चर्चा में है, जिसमें जवानों से पूछा जाता है- ‘हाउ इज़ द जोश?’ पिछले दिनों एक कार्यक्रम में सीएम पर्रिकर ने भी यह डायलॉग बोला था।
Goa Chief Minister Manohar Parrikar in state assembly: Today, once again I promise that I will serve Goa with sincerity, integrity, and dedication until my last breath. There is a josh, that is too high and I’m fully in hosh. pic.twitter.com/NwaDxCQrTi
— ANI (@ANI) January 30, 2019
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर वादा करते हैं कि वह अपने जीवन की आख़िरी साँस तक ईमानदारी, तत्परता और समर्पण भाव से गोवा की सेवा करते रहेंगें। बता दें कि एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित पर्रिकर काफ़ी दिनों से बीमार चल रहे हैं। कई सरकारी कार्यक्रमों के दौरान उनके नाक में पाइप लगे देखा गया है।