Tuesday, November 19, 2024
Homeराजनीति'ये क्या नाटक है? यहाँ कोई राजा-महाराजा जा रहा है?': खुद के लिए ट्रैफिक...

‘ये क्या नाटक है? यहाँ कोई राजा-महाराजा जा रहा है?’: खुद के लिए ट्रैफिक रुका देख कर गुस्साए CM सरमा, अधिकारियों को फटकारा

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को पहले से ही स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि वो जब भी किसी इलाके के दौरे पर जाएँ, तो उस कारण से लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

अपने काफिले के लिए ट्रैफिक रोके जाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। जब उन्होंने लोगों को अपने काफिले के कारण परेशानी में देखा तो उतर कर अधिकारियों से कहा, “अरे DC साहब, ये क्या नाटक है? यहाँ कोई राजा-महाराजा जा रहा है? ऐसा मत करो।” सीएम सरमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसके बाद लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। सीएम सरमा ने वीआईपी कल्चर को लेकर भी आपत्ति जताई है।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को पहले से ही स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि वो जब भी किसी इलाके के दौरे पर जाएँ, तो उस कारण से लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद ट्रैफिक रोक दिया गया था, इसीलिए उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि लगभग 15 मिनटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) को जाम रखा गया, जिनमें एम्बुलेंस भी शामिल थे। सीएम सरमा ने स्पष्ट किया कि ये वीआईपी कल्चर स्वीकार्य नहीं है।

बता दें कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पहले ही अपने काफिले में गाड़ियों की संख्या घटा चुके हैं। ताज़ा मामले में जब उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को फटकार लगाई, उसके बाद तुरंत ट्रैफिक को खोल दिया गया और लोगों को जाने दिया गया। वो NH-37 के पास स्थित गुमोथागाँव में एक कार्यक्रम में गए थे। वहाँ उन्हें एक सड़क निर्माण की आधारशिला रखनी थी। इस दौरान उन्होंने नगाँव के डीसी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकार अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो विरोधियों की संख्या बढ़ेगी।

सीएम सरमा ने ये भी दावा किया कि न सिर्फ भाजपा के, बल्कि सभी दलों के विधायकों के साथ उनके अच्छे सम्बन्ध हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दावा- पंजाब में कम हुई पराली जलाने की घटना, हकीकत- नासा के भी उपग्रहों को चकमा दे रहे हैं किसान: यूँ ही नहीं घुट...

विशेषज्ञों ने पाया है कि किसान अब दिन के ऐसे समय में पराली जला रहे हैं जब निगरानी करने वाले सैटेलाइट उस क्षेत्र के ऊपर नहीं होते।

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -