अमित शाह से मिलीं ममता, कहा- NRC से डरे हुए हैं लोग, नागरिकों को न करें परेशान

गृह मंत्री से मिलकर अमित शाह ने उठाया एनआरसी का मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार (सितंबर 18, 2019) को मिलने के बाद बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (सितंबर 19, 2019) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री के समक्ष NRC को लेकर अपनी चिंता जताई।

https://twitter.com/ANI/status/1174594318469758977?ref_src=twsrc%5Etfw

माडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस मुलाकात के बाद कहा, “मैं पहली बार गृह मंत्री से मिली। मेरा अक्सर दिल्ली आना नहीं होता। कल मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिली थी। यह मुलाकात गृह मंत्री के साथ संवैधानिक दुरुपयोग समेत कई मामलों को लेकर हुई।”

https://twitter.com/ANI/status/1174591560098271237?ref_src=twsrc%5Etfw

यहाँ बता दें कि ममता बनर्जी ने गृहमंत्री के सामने एनआरसी को लेकर उठाए मुद्दे के बारे बताया कि उन्होंने गृहमंत्री को एक पत्र सौंपा है और साथ ही एनआरसी से बाहर किए गए 19 लाख लोगों के बारे में बात की है, जिनमें बंगाली, गोरखा और हिन्दी बोलने वाले लोग भी है। उनकी मानें तो कई वास्तविक मतदाताओं के नाम भी इस सूची में नहीं हैं, जिससे उनके जीवन में अनिश्चता आ गई हैं। इसलिए सही नागरिकों को मौका दिया जाना चाहिए।

https://twitter.com/ABPNews/status/1174595689994604545?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने बताया कि वो दिल्ली कई मसलों पर चर्चा करने के लिए आईं थीं, (जिसमें उन्होंने एनआरसी का भी मुद्दा उठाया)। उन्होंने कहा कि एनआरसी से लोग डरे हुए हैं, इसलिए नागरिकों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

हालाँकि, ममता बनर्जी ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि गृहमंत्री ने अभी पश्चिम बंगाल में एनआरसी को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने उनकी बातों को ध्यान से सुना है और उन्हें (ममता को) लगता है कि वो इसके लिए पॉजिटिव रोल प्ले करेंगें।

अमित शाह से मिलीं बंगाल सीएम।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने गृहमंत्री शाह से मिलने की इच्छा उस वक्त जताई, जब सीबीआई कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के ख़िलाफ़ कार्रवाई में जुटी हैं। वरना इससे पहले उनका रुख किसी से छिपा नहीं हैं।

यहाँ उल्लेखनीय है कि इस मुलाकात से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री से भी शिष्टाचार मुलाकात की, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को बंगाल आने का न्यौता भी दिया है और भाजपा ने उनके इस बदले रुख का स्वागत भी किया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया