कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर बबीता फोगाट आज बीजेपी में शामिल होंगी। उनके पिता महावीर फोगाट भी पार्टी की सदस्यता लेंगे। कुश्ती को लेकर फोगाट फैमिली काफी चर्चित है।
Sources: Wrestler Babita Phogat to join Bharatiya Janata Party (BJP), today. (file pic) pic.twitter.com/8LUOoLhWp2
— ANI (@ANI) August 12, 2019
द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर फोगाट ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि उन्होंने काफी सोच-समझकर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करके एक महान कार्य किया। साथ ही मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार ने पारदर्शी सरकार दी है और युवाओं की नियुक्ति निष्पक्ष तरीके से की है। अनुच्छेद 370 खत्म पर बबीता ने भी ट्वीट कर सरकार के फैसले का समर्थन किया था।
लठ गाड़ दिया ??
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) August 5, 2019
धुम्मा ठा दिया ??#KashmirParFinalFight #370byebye @narendramodi @AmitShah @amitmalviya
फोगाट परिवार के मुताबिक, बबीता ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसी अटकलें हैं कि बबीता को दादरी जिले के बड़हरा या दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। इससे पहले महावीर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में स्पोर्ट्स विंग के प्रभारी थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जिससे हमारी बहन बेटियों के बारे में गलत बोला गया हो मेरी मीडिया से प्रार्थना है कि उनके बयान को गलत तरीके से जनता के सामने पेश ना करें @mlkhattar https://t.co/9nsSYPGRJd
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) August 10, 2019
बता दें कि, बबीता फोगाट देश के लिए बहुतेरे पदक अपने नाम कर चुकी हैं। उनका परिवार दादरी के बलाली गाँव में रहता है। बबीता ने बीते दिनों मनोहर लाल खट्टर का समर्थन करते हुए कहा था, “हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिससे हमारी बहन बेटियों के बारे में गलत बोला गया हो मेरी मीडिया से प्रार्थना है कि उनके बयान को गलत तरीके से जनता के सामने पेश ना करें।”