बीफ करी और ब्रेड बाँटा कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने, वो भी पुलिस स्टेशन के सामने: ‘गौमांस राजनीति’ शुरू

केरल में कॉन्ग्रेस की बीफ पॉलिटिक्स (फोटो साभार: ANI)

केरल में एक बार फिर बीफ पॉलीटिक्स शुरू हो गई है। कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार (फरवरी 18, 2020) को कोझीकोड जिले के मुक्कम पुलिस स्टेशन के सामने बीफ करी और ब्रेड का वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन उस खबर के बाद किया, जिसमें कहा गया है कि केरल पुलिस ट्रेनियों के मेन्यू से बीफ हटा दी गई है। राज्य के कई पुलिस कैंप में प्रशिक्षण शुरू होने के बाद नया मेन्यू जारी किया गया है।

केरल प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी (KPCC) के सचिव के प्रवीण कुमार ने बीफ करी-ब्रेड बाँटने के अभियान की शुरुआत की। के प्रवीण कुमार का कहना है कि यह केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रति झुकाव को दिखाता है। उन्होंने सीएम के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लोकनाथ बेहरा को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया।

https://twitter.com/ANI/status/1229881355523121152?ref_src=twsrc%5Etfw

कॉन्ग्रेस ने आरोप लगाया कि गुजरात दंगा मामले में लोकनाथ बेहरा ने पीएम मोदी और अमित शाह को क्लीन चिट दी थी। और अब डीजीपी लोकनाथ बेहरा, पिनराई के साथ मिलकर आरएसएस के एजेंडे को लागू कर रहे हैं। कॉन्ग्रेस पूरे राज्य में पिनराई के दोहरे रुख का खुलासा करेगी। 

वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में केरल पुलिस विभाग ने नए पुलिस ट्रेनी के मेन्यू में से बीफ हटाने की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए आधारहीन बताया था। केरल पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “मेस कमेटी, जिसमें प्रशिक्षुओं के प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी शामिल हैं, को निर्देश दिया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध भोजन के आधार पर स्वस्थ आहार का मेन्यू तैयार करें। इसके पीछे का उद्देश्य यह था कि उन्हें आहार के माध्यम से वो ऊर्जा प्राप्त हो, जो उन्हें चाहिए।”

फेसबुक पर ‘बीफ सूप’ पीने की घोषणा करने वाला मो. फ़िज़ान पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती

शिव मंदिर में फेंके प्रतिबंधित मांस के टुकड़े, बीफ के कारण पहले भी इस इलाके में हुआ था बवाल

मटन खरीदने वाले सावधान: बेचा जा रहा बीफ मिलाकर, विजयवाड़ा में 3 बूचड़खानों पर लगाया गया ताला

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया