Monday, November 18, 2024
Homeराजनीतिबीजेपी MLA निक्की हेम्ब्रम ने उठाई महुआ की बात, CM नीतीश कुमार बोले- आप...

बीजेपी MLA निक्की हेम्ब्रम ने उठाई महुआ की बात, CM नीतीश कुमार बोले- आप इतनी सुंदर हैं…

“CM ने हमारी बात को सुना नहीं और यह कहते हुए चुप करा दिया कि आप इतनी सुंदर हैं और आप इस तरह की बात कैसे कह सकती हैं।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक टिप्पणी को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मुख्यमंत्री ने बीजेपी की महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम से कहा कि ‘आप इतनी सुंदर हैं और आप इस तरह की बात कैसे कह सकती हैं’। बताया जा रहा है कि सोमवार (29 नवंबर 2021) को हुई एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान यह वाकया हुआ। बीजेपी विधायक ने महुआ चुनने पर लगी रोक को खत्म करने का मसला उठाया तो नीतीश कुमार ने कथित तौर पर य​ह टिप्पणी की।

कहा जा रहा है कि इसके बाद CM नीतीश कुमार की इस टिप्पणी पर दोनों पार्टियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रम ने दैनिक भास्कर से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार से स्थिति स्पष्ट करने की माँग की है। विधायक ने कहा, “CM बताएँ कि उन्होंने किस संदर्भ में इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है। क्योंकि, इससे हमारे सम्मान को ठेस पहुँची है।”

महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं निक्की हेम्ब्रम

निक्की हेम्ब्रम राज्य महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं। उन्होंने कहा मामले की जानकारी पार्टी के नेताओं को भी दी है। अब वो इस पर विचार करेंगे। निक्की हेम्ब्रम कटोरिया से विधायक हैं।

महुआ के मुद्दे को उठा रही थीं बीजेपी विधायक

दरअसल शीतकालीन सत्र को लेकर सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें शराबबंदी समेत सभी मुद्दों पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान BJP विधायक ने आदिवासियों से जुडे मुद्दे को उठाया और महुआ चुनने पर लगी रोक को हटाने की माँग की। बीजेपी विधायक ने बताया कि वो शराबबंदी की पक्षधर हैं। शराब की वजह से परिवार का अस्तित्व समाप्त हो जाता है। लेकिन महुआ को शराब के संदर्भ में ही जोड़कर नहीं देखा जाए।

महिला विधायक ने कहा, “CM ने हमारी बात को सुना नहीं और यह कहते हुए चुप करा दिया कि आप इतनी सुंदर हैं और आप इस तरह की बात कैसे कह सकती हैं। यही नहीं CM नीतीश ने यह भी बोल दिया कि लगता है आप अपने क्षेत्र में जाती नहीं हैं, इसीलिए शायद आपको पता नहीं कि आदिवासियों के लिए हमारी सरकार ने कितना काम किया है।”

निक्की हेम्ब्रम ने एबीपी न्यूज को बताया वो आदिवासियों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करा रही थीं। उन्होंने कहा, “शराबबंदी कानून तो बनाई गई, लेकिन हमारे यहाँ महुआ लाइफलाइन है। लोग इधर जंगल में रहते हैं। विषम परिस्थिति में लोग महुआ बेचते हैं। आपने (मुख्यमंत्री) शराबबंदी की है कीजिए, लेकिन महुआ पर जो आपने रोक लगाई है कि पाँच किलो से ज्यादा महुआ आप घर में नहीं रख सकते हैं इस पर विचार कीजिए।” विधायक का कहना है कि नीतीश कुमार को उनका विचार गलत लगा क्योंकि उनके सोचने का तरीका अलग है।

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मामले में एनडीए की बैठक में मौजूद कुछ विधायक और मंत्री ने ऑफ कैमरा बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा गलत नहीं थी। उन्होंने समझाने के क्रम में ऐसा कहा। जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। ऑपइंडिया ने इस संबंध में विधायक निक्की हेम्ब्रम से उनके दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने किसी कार्यक्रम में व्यस्त होने का हवाला देकर बात करने में असमर्थता जताई। उनकी प्रतिक्रिया मिलने के बाद हम इस खबर को अपडेट करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -