दिल्ली भाजपा अब 18 साल से कम उम्र वाले किशोर को ‘प्राइमरी मेंबर’ की सूची में रखकर सदस्यता देगी। खबरों के अनुसार पार्टी ने यह फैसला भाजपा में जनता की सदस्यता को बढ़ाने को लेकर लिया है, जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी।
जानकारी के अनुसार पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बुधवार (जून 26, 2019) को राष्ट्र सचिव और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में सदस्यता अभियान के बारे में बातचीत हुई। बैठक के दौरान एक नेता ने पूछा कि क्या पार्टी में 18 से कम उम्र वाले यूथ को सदस्यता दी जा सकती है, जिसपर मुख्य सचिव ने जवाब दिया कि उन्हें प्राइमरी मेंबर की सूची में रखकर ऐसा किया जा सकता है।
इस बातचीत में पार्टी ने सक्रिया सदस्य बनाने के बारे में भी विचार विमर्श किया और तय किया कि जो व्यक्ति पार्टी से 50 नए सदस्यों को जोड़े, उसे सक्रिय मेंबर बनाने के योग्य रखा जाए। साथ ही ऐसा सदस्य पार्टी का जिला और राज्य स्तरीय इकाइयों का पदाधिकारी बनने का भी पात्र होगा।
Delhi BJP to enroll teenagers below 18 years of age as primary membershttps://t.co/UT9ApPq1os
— India TV (@indiatvnews) June 28, 2019
बैठक में शामिल हुए एक भाजपा नेता के मुताबिक, “एक सक्रिय सदस्य की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और वह प्रदेश अध्यक्ष सहित किसी भी पद पर चुनाव की माँग उठा सकता है।, इसलिए इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि ऐसे सदस्यों का नामांकन समिति द्वारा तय किया जाए।”
जानकारी के मुताबिक दिल्ली भाजपा ने 14 लाख नए सदस्यों को पार्टी में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। इस कैंपेन को पार्टी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के अवसर पर दिल्ली के साथ अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लॉंच किया जाएगा। 37 दिन का यह अभियान 11 अगस्त को समाप्त होगा।