Saturday, September 14, 2024
Homeराजनीतिगोवा के हर उम्मीदवार को ₹90 लाख देने का अरविंद केजरीवाल ने किया था...

गोवा के हर उम्मीदवार को ₹90 लाख देने का अरविंद केजरीवाल ने किया था वादा, AAP ने ली थी ₹45 करोड़ की रिश्वत: दिल्ली शराब घोटाले में CBI का खुलासा

CBI ने कोर्ट को बताया कि AAP को ₹45 करोड़ की रिश्वत शराब घोटाला मामले में प्राप्त हुई थी। यह रिश्वत साउथ ग्रुप से मिली थी, जिसे शराब घोटाला मामले में फायदा पहुँचाया गया था। CBI ने यह बताया कि साउथ ग्रुप ने यह पैसा गोवा चुनाव के लिए दिया था।

केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली शराब घोटाला में कोर्ट को बताया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) को शराब घोटाले में ₹45 करोड़ की रिश्वत ली थी। CBI ने यह भी बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गोवा विधानसभा चुनाव में हर उम्मीदवार को ₹90 लाख देने का वादा किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार (27 अगस्त, 2024) को कोर्ट यह सभी जानकारी दी है। CBI इस मामले में अब चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट लगाने जा रही है। कोर्ट में इस चार्जशीट लगाने को लेकर ही बहस चल रही थी। इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में CM केजरीवाल, AAP विधायक दुर्गेश पाठक और ऑरबिन्दो फार्मा के डायरेक्टर पी सारथ रेड्डी, कारोबारी अमित अरोड़ा समेत पाँच लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसकी सुनवाई के दौरान CBI ने कोर्ट के सामने कई जानकारियाँ रखी हैं।

CBI ने कोर्ट को बताया कि AAP को ₹45 करोड़ की रिश्वत शराब घोटाला मामले में प्राप्त हुई थी। यह रिश्वत साउथ ग्रुप से मिली थी, जिसे शराब घोटाला मामले में फायदा पहुँचाया गया था। CBI ने यह बताया कि साउथ ग्रुप ने यह पैसा गोवा चुनाव के लिए दिया था। CM केजरीवाल ने इस दौरान गोवा चुनावों में AAP उम्मीदवारों को फंड की कमी ना होने देने की बात कही थी।

CBI ने खुलासा किया है कि CM केजरीवाल गोवा विधानसभा चुनाव के सभी 40 उम्मीदवारों को ₹90-₹90 लाख देने की बात कही थी ताकि वह आराम से चुनाव लड़ सकें। केजरीवाल ने AAP गोवा को इस बात का भरोसा दिया था कि उन्हें पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी।

CBI ने बताया है कि ऑरबिंदों फार्मा के पी सारथ रेड्डी ने ₹14 करोड़ की रिश्वत BRS नेता के कविता को दी थी। यह रिश्वत आगे के कविता के माध्यम से AAP तक पहुँच गई। पी सारथ रेड्डी इस मामले में सरकारी गवाह है। CBI ने पहले बताया है कि रिश्वत का यह पूरा पैसा साउथ ग्रुप से आया था।

मामले की सुनवाई दौरान CBI ने यह भी खुलासा किया कि गोवा चुनाव के दौरान MLA दुर्गेश पाठक यहाँ के इंचार्ज थे और पैसे का सारा लेनदेन उन्हीं के माध्यम से हुआ। कोर्ट ने इस मामले में अब अगली सुनवाई 3 सितम्बर को करने को कहा है।

गौरलतब है कि CM केजरीवाल समेत AAP के कई नेताओं पर आरोप है कि दिल्ली में शराब नीति बदल कर उन्होंने कुछ कारोबारियों को फायदा पहुँचाया। उन पर आरोप है कि इस फायदा पहुँचाने के बदले में उन्होंने बड़ी रिश्वत ली, इसे गोवा चुनाव में खर्च किया गया। इस मामले में दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई नेता आरोपित हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘दो कौड़ी का आदमी… 10 वोट नहीं ले पाया’ : लाइव शो में आनंद रंगनाथन ने लगाई ‘पत्रकार’ आशुतोष को फटकार, बोले- चिल्लाओ मत,...

जब आशुतोष ने हाथापाई की कोशिश की, तो रंगनाथन ने उन्हें ऐसा करके देखने के लिए भी ललकार दिया। उन्होंने आशुतोष को 'फर्जी जर्नलिस्ट' कहकर भी एक्सपोज किया।

राहुल गाँधी के कार्यक्रम में पत्रकार के साथ हो गई मारपीट, सैम पित्रौदा- ‘हमें कुछ नहीं पता’ कहकर निकले: बोले- पहले हमसे बात करते,...

पित्रोदा ने कहा, "मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है। मैं वहाँ मौजूद नहीं था। अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो मैं इसकी जाँच करूँगा।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -