Tuesday, November 5, 2024
HomeराजनीतिMCD कमेटियों का चुनाव लटका रही थी AAP की मेयर, राष्ट्रपति ने दिल्ली के...

MCD कमेटियों का चुनाव लटका रही थी AAP की मेयर, राष्ट्रपति ने दिल्ली के LG की ताकत बढ़ा दी: अब बोर्ड-आयोग गठन और नियुक्तियों का भी होगा अधिकार

शैली का कहना था कि उनकी अंतरात्मा उन्हें 'अलोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया' में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देती है। इसके बाद मामले में राष्ट्रपति ने हस्तक्षेप किया और एलजी को पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति के अधिकार दे दिए।

दिल्ली में एमसीडी की वार्ड समितियों के चुनाव को लटकाने की कोशिश पर केंद्र सरकार ने पानी फेर दिया। ये चुनाव आज (4 सितंबर 2024) को हो रहे हैं, जिसके लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति एलजी को करनी पड़ी। इस नियुक्ति के लिए दिल्ली के एलजी को अधिकार सीधे राष्ट्रपति से मिले। जिसके बाद बुधवार (4 सितंबर 2024) को एमसीडी की 12 वार्ड समितियों का चुनाव कराया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक 7 वार्डों के चुनाव हो गए थे, जिसमें 3 पर बीजेपी तो 4 पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की।

आखिर राष्ट्रपति को क्यों देनी पड़ी एलजी को ज्यादा ताकत?

दरअसल, मंगलवार (3 सितंबर 2024) को देर शाम मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी की समितियों के चुनाव को लटकाने के लिए आखिरी समय में पैंतरा चलते हुए कहा कि वो पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति ही नहीं करेंगी, क्योंकि चुनाव कराने के लिए समय ही नहीं है। ऐसे में उन्होंने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति करने से इनकार कर दिया। शैली का कहना था कि उनकी अंतरात्मा उन्हें ‘अलोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया’ में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देती है। इसके बाद मामले में राष्ट्रपति ने हस्तक्षेप किया और एलजी को पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति के अधिकार दे दिए।

केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियाँ बढ़ा दी और इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। दिल्ली के उप-राज्यपाल के पास अब दिल्ली महिला आयोग, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग जैसे किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड और आयोग के गठन का पूर्ण अधिकार आ गया है। गजट ​नोटिफिकेशन के मुताबिक, “राष्ट्रपति ने संसद द्वारा अधिनियमित कानूनों के तहत दिल्ली के लिए किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग या वैधानिक निकाय का गठन और सदस्यों की नियुक्ति करने की शक्ति उपराज्यपाल को सौंपी है।”

राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिसूचना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली शासन अधिनियम, 1991 (1992 का 1) की धारा 45डी के साथ संविधान के अनुच्छेद 239 के खंड (1) के तहत जारी की गई है। अधिसूचना में कहा गया है, राष्ट्रपति निर्देश देती हैं कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल, राष्ट्रपति के नियंत्रण के अधीन रहते हुए तथा अगले आदेश तक उक्त अधिनियम की धारा 45डी के खंड (क) के अधीन राष्ट्रपति की शक्तियों का प्रयोग किसी प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग या किसी वैधानिक निकाय के गठन के लिए करेंगे। चाहे उसे किसी भी नाम से जाना जाता हो या ऐसे प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग या किसी वैधानिक निकाय में किसी सरकारी अधिकारी या पदेन सदस्य की नियुक्ति के लिए करेंगे।

इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी की वार्ड समितियों के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए आदेश जारी किया और कहा कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्यों के पदों के लिए चुनाव निर्धारित कार्यक्रम (4 सितंबर) के अनुसार ही होंगे। इसके बाद बुधवार को चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई।

समाचार लिखे जाने तक, 7 वार्ड समितियों के चुनाव नतीजे आ चुके हैं, जिसमें सिटी सदर-पहाड़ गंज, करोलबाग और रोहिणी जोन में आम आदमी पार्टी को और केशवपुरम, नजफगढ़ और शाहदरा में बीजेपी को जीत मिली है।

  • शाहदरा साउथ जोन से संदीप कपूर चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुए हैं, जबकि डिप्टी चेयरमैन पद पर संजीव सिंह और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर नीमा भगत निर्वाचित हुए हैं। संदीप कपूर को 211, संजीव सिंह को 190 और नीमा भगत को 133 वोट मिले।
  • नजफगढ़ जोन में चेयरमैन के पद पर अमित खरखरी, डिप्टी चेयरमैन तिलोत्मा चौधरी और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर पूनम भारद्वाज निर्वाचित हुई हैं। अमित खरखरी को 127, तिलोत्मा चौधरी को 130 और पूनम भारद्वाज को 133 वोट मिले।
  • रोहणी जोन पर आप की ओर से चेयरमैन पद पर सुमन अनिल राणा, डिप्टी चेयरमैन धर्म रक्षक, स्थायी समिति सदस्य पर दौलत राम की जीत हुई है। सुमन अनिल राणा को 22, धर्म रक्षक को 49 और दौलत राम को 44 वोट मिले।
  • केशवपुरम जोन के चेयरमैन पद पर बीजेपी के योगेश वर्मा, डिप्टी चेयरमैन पद पर बीजेपी के सुशील और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर शिखा भारद्वाज जीतीं। योगेश वर्मा को 64, सुशील को 67 और शिखा भारद्वाज को 58 वोट मिले।
  • करोल बाग में आम आदमी पार्टी के राकेश जोशी को चेयरमैन, ज्योति गौतम को डिप्टी चेयरमैन पद पर जीत मिली, सदस्यों में अंकुर नारंग को जीत मिली। राकेश जोशी को 89, ज्योति गौतम को 140 और अंकुर नारंग को 87 वोट मिले।
  • सिटी सदर-पहाड़ गंज जोन से मोहम्मद सादिक चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन पर किरण बाला जीतीं। स्थायी समिति मेंबर पौरदीप सिंह की जीत हुई है। मोहम्मद सादिक को 79, किरण बाला को 77 और पौरदीप सिंह को 74 वोट मिले।
  • वेस्ट जोन में चेयरमैन पद पर आप उम्मीदवार शाहिब कुमार, डिप्टी चेयरमैन पद पर मंजू सेतिया और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर परवीन कुमार ने जीत दर्ज की है।

दिल्ली सरकार ने किया विरोध

राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा दिल्ली के एलजी को दिल्ली में बोर्ड और पैनल बनाने और सदस्यों की नियुक्ति का अधिकार दिए जाने पर आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जब जिम्मेदारी और जवाबदेही की बात आती है, तो एलजी साहब काम नहीं कर रहे हैं। हजारों डॉक्टरों की भर्ती करनी है। अस्पतालों में पद सृजित करने हैं। हजारों बेचारे बस मार्शल बेरोजगार हो गए हैं। एलजी साहब ने यह सब बंद कर दिया है। और जब अधिकार प्राप्त करने की बात आती है, तो वे अधिक से अधिक अधिकार ले रहे हैं। वे क्यों ले रहे हैं? ताकि वे अधिकारों का दुरुपयोग कर सकें।”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “वे (एलजी) सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के माध्यम से प्रसिद्ध होने के लिए सालाना 1.5 करोड़ रुपये में एक सोशल मीडिया कंपनी को काम पर रख रहे हैं। चुनी हुई सरकार की शक्तियाँ छीनी जा रही हैं और नियुक्त लोगों को शक्तियाँ दी जा रही हैं। जहाँ तक ​​केंद्र सरकार का सवाल है, वो चाहती है कि पूरी दिल्ली एलजी द्वारा चलाई जाए। क्योंकि भाजपा चुनाव जीतने में सक्षम नहीं है। इसलिए भाजपा पिछले दरवाजे से दिल्ली पर नियंत्रण करना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा…”

आपको बता दें कि बुधवार यानि 4 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 12 वार्ड कमेटियों का चुनाव होना था इसके लिए निगम प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए थे। दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में से 7 जोन में बीजेपी तो 5 जोन में आम आदमी पार्टी को बहुमत है। अभी तक के चुनाव में 3-4 वार्ड में दोनों पार्टियों ने जीत हासिल की है। बाकी बचे वार्ड में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -