दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शुक्रवार (2 फरवरी 2024) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुँची। दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया था कि बीजेपी (BJP) उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस उन्हें नोटिस देने पहुँची थी। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने उनके दावे के बारे में सबूत देने को कहा है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाए थे कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदकर उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। उनके इस दावे की जाँच के लिए दिल्ली पुलिस ने उनसे सबूत माँगे है, ताकि इस दावे को लेकर कार्रवाई की जा सके। वहीं, शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था, लेकिन वे पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दिल्ली पुलिस की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुँची। हालाँकि, आजतक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि क्राइम ब्रांच ने उन्हें नोटिस नहीं दिया, जबकि वहाँ मौजूद अधिकारी नोटिस लेने के लिए तैयार थी।
Crime Branch team of Delhi Police arrived at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal. The police officials have come to serve notice in connection with Aam Aadmi Party's allegation against BJP of trying to buy AAP MLAs. Delhi Police has asked to provide evidence: Sources
— ANI (@ANI) February 2, 2024
(file… pic.twitter.com/R5pTxkt5Lf
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। वह बीजेपी का जिक्र कर रहे थे। केजरीवाल का दावा है कि उनके 21 विधायकों को तोड़ने की योजना चल रही है। उसके साथ ही उनके सात विधायकों से संपर्क किया गया है।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा था, “पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLA से संपर्क कर कहा कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद MLA को तोड़ेंगे। 21 MLA से बात हो गई है, औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।’
केजरीवाल ने आगे लिखा, “हालाँकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLA से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 MLA को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया। इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मज़बूती से साथ हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।”
अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, “ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं। इनकी पैदा की गई तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं। दिल्ली की जनता ‘आप’ से बेइंतहा प्यार करती है। इसलिए चुनावों में ‘आप’ को हराना इनके बस की बात नहीं। तो एक फ़र्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।”
पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है – “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2024
इस मामले में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25 करोड़ रुपए बीजेपी दे रही है। आम आदमी पार्टी उचित समय पर इस बारे में ऑडियो क्लिप जारी करेगी। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के साथ ही आतिशी को भी नोटिस दे सकती है।