आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के लिए आपत्तिजनक बातों वाले पर्चे बँटवाने के मामले में अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए गौतम गंभीर को मानहानि नोटिस भेजने का फैसला किया है। केजरीवाल के मुताबिक गंभीर ने उनका अपमान करने के बाद उन्हीं के ख़िलाफ़ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। अब वे भी गौतम गंभीर को मानहानि का नोटिस भेजने जा रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि वो इस मामले को नहीं छोड़ेंगे।
Delhi CM: This is the mentality of BJP, even today BJP leaders are saying the same things that were written in the pamphlet. They have filed defamation case against us after defaming us. We are sending defamation notice to Gautam Gambhir today. We will not leave this matter. https://t.co/06bD9SkuZW
— ANI (@ANI) May 10, 2019
एएनआई से हुई बातचीत में केजरीवाल ने कहा, “आतिशी (AAP की पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार) एक उच्च शिक्षित और एक कुशल महिला हैं। दिल्ली में उनका काम शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा रहा है जिसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही है। मुझे समझ नहीं आता कि भाजपा महिलाओं द्वारा की गई उपलब्धियों को क्यों बर्दाश्त नहीं कर सकती।”
Delhi CM Arvind Kejriwal: Atishi (AAP East Delhi candidate) is a highly educated and an accomplished woman. Her work has been great in the field of education which is being discussed worldwide. I don’t understand why BJP can’t tolerate achievements made by women. pic.twitter.com/GSa9zUdsGE
— ANI (@ANI) May 10, 2019
गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने उनके ख़िलाफ़ ‘अभद्र टिप्पणी’ वाले पर्चे बँटवाने के संगीन आरोप लगाए थे। इस पर गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप प्रत्याशी आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा और कहा कि वे बिना शर्त, माफ़ी माँगे और अपना झूठा बयान वापस लें, नहीं तो मानहानि का केस किया जाएगा।
बता दें गौतम गंभीर ट्विटर पर लगातार केजरीवाल और आतिशी को चैलेंज दे रहे हैं। सुबह उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर ट्वीट करते हुए लिखा था, “मैं घोषणा करता हूँ कि केजरीवाल और आतिशी अगर साबित कर दें कि मैंने कुछ गलत किया है तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूँगा, लेकिन वह अगर ऐसा न कर पाए तो क्या वे राजनीति छोड़ देंगे?”
My Challenge no.2 @ArvindKejriwal @AtishiAAP
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 9, 2019
I declare that if its proven that I did it, I will withdraw my candidature right now. If not, will u quit politics?
इसके बाद अभी कुछ समय पहले गौतम गंभीर ने ट्वीट किया ”केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को मैं तीसरी चुनौती दे रहा हूँ। यदि वह (केजरीवाल) यह सिद्ध कर पाए कि ऐसे आपत्तिजनक पर्चों का मुझसे कोई लेना-देना है तो फिर मैं जनता के सामने खुद को फाँसी पर चढ़ा लूँगा, वरना क्या केजरीवाल जी राजनीति से सन्यास लेंगे? मंजूर है?”
Challenger Number 3 to @ArvindKejriwal and @aap. If he can prove that I have anything to do with this pamphlet filth, then I will hang myself in public. Otherwise @ArvindKejriwal should quit politics. Accepted?
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 10, 2019