एक तरफ कॉन्ग्रेस पार्टी ‘हिंडेनबर्ग रिसर्च’ जैसी संस्थाओं की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय शेयर बाजार को गिराने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी उसी भारतीय शेयर बाजार में पैसा लगा कर मोटी कमाई कर रहे हैं। आँकड़ों के हिसाब से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने पिछले 5 महीने में स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों में पैसा लगा कर 46.50 लाख रुपए की कमाई की है। ये आँकड़े 15 मार्च, 2024 से लेकर 12 अगस्त, 2024 तक के हैं।
राहुल गाँधी के पास फ़िलहाल 24 कंपनियों के शेयर हैं। उनके पास ‘Pidlite Industries’ के सबसे अधिक मूल्य के शेयर हैं जिसकी कीमत 44.95 लाख रुपए है। वहीं दूसरे नंबर पर उनके पास ‘Asian Paints ‘एशियन पेंट्स’ के 37.52 लाख रुपए के शेयर हैं। इसी तरह, उनके पास ‘बजाज फाइनेंस’ के 36.47 लाख रुपए और HUL के 31.97 लाख रुपए के शेयर हैं। वायनाड सांसद के पास इनके अलावा Titan के 29.41 लाख रुपए, ‘Divis lab’ के 27.71 लाख रुपए और ICICI बैंक के 27.01 लाख रुपए के शेयर हैं।
इसी तरह, राहुल गाँधी के पास Nestle के 24.71 लाख रुपए, ‘LTI Mindtree’ के 22.06 लाख रुपए और Infosys के 22.06 लाख रुपए के शेयर हैं। राहुल गाँधी के पास फ़िलहाल शेयर मार्केट में 4.80 करोड़ रुपए की संपत्ति है। राहुल गाँधी ने 15 मार्च, 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन के दौरान जो आँकड़े दिए थे, ये उस पर आधारित है। IANS और NDTV ने इसकी पुष्टि की है।
As Rahul Gandhi continues to raise suspicions about the stupendous growth of the Indian stock markets in the Modi 3.0 era, data has revealed that the Leader of Opposition (LoP) made a profit of Rs 46.49 lakh from his stock investments in the last five months.
— IANS (@ians_india) August 12, 2024
· Rahul Gandhi made… pic.twitter.com/RV8mYKMJ6W
उधर हिंडेनबर्ग ने भारतीय नियामक संस्था SEBI की अध्यक्ष माधवी पुरी और उनके पति धवल बुच पर गौतम अडानी के साथ मिले होने का आरोप लगाया और इसके लिए 2015 के एक मामले का जिक्र किया। इस आधार पर कॉन्ग्रेस पार्टी सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा माँग रही है। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद राहुल गाँधी ने कहा था कि आम लोगों का निवेश खतरे वाले स्तर पर पहुँच गया है। I.N.D.I. गठबंधन लगातार अपने ही देश के उद्योगपतियों के खिलाफ अभियान चला रहा है।