पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली में इंडी गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया है। ममता बनर्जी ने गुरुवार (18 अप्रैल 2024) को मुर्शिदाबाद में इंडी गठबंधन के अपने साथियों- कॉन्ग्रेस और सीपीएम के विरोध में ही बयानबाजी करते हुए लोगों से अपील की कि इन दलों को बिलकुल वोट न दिया जाए।
उन्होंने मुर्शिदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए अपने साथियों की आलोचना की। आरोप लगाया कि सीपीआई (एम) और कॉन्ग्रेस ने भाजपा से हाथ मिलाया हुआ है, इसलिए उन्हें वोट देकर बर्बाद न किया जाए।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस रैली में ये भी कहा कि इंडी गठबंधन उन्होंने बनाया है। वह बोलीं, “बंगाल में कोई इंडी गठबंधन नहीं है। मैं इस गठबंधन को बनाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। यहाँ तक कि इसे जो नाम दिया गया है वो भी मैंने ही दिया है। लेकिन बंगाल में सीपीआई (एम) और कॉन्ग्रेस भाजपा के लिए काम कर रही हैं।”
ममता बनर्जी ने जनता से कहा- अगर आप लोग भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हो तो किसी कीमत पर कॉन्ग्रेस-सीपीआई (एम) को वोट मत देना।
बंगाल में हिंसा
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने जनवरी में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। किसी के साथ सीट शेयर नहीं करेंगी। आज बंगाल के कुछ इलाकों में प्रथम चरण की वोटिंग संपन्न हुई। इस दौरान बंगाल के कई इलाकों से हिंसा की खबरें आईं। भाजपा कार्यकर्ता के घर के बाहर जहाँ जिंदा बम रखा पाया गया। वहीं दूसरी ओर कूचबिहार चंदाबारी में भाजपा के बूथ अध्यक्ष की भी बुरी तरह पिटाई हुई है। हालाँकि ममता बनर्जी का अभी तक इन मुद्दों पर कोई बयान नहीं आया है।
इससे पहले उन्होंने रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार ठहराया था और पूछा था कि वो लोग जुलूस में हथियार लेकर क्यों गए। इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर भी सवाल खड़े किए थे। सीएम ममता ने कहा था कि बीजेपी की मंशा थी कि लोग हुड़दंग करें।