पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और सूबे की सरकार के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिल रही है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार (27 नवंबर) को एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
उन्होंने अपने ट्वीट में दावा करते हुए लिखा कि दीदी ने उनके बारे में ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ कहा है। इसे प्रमाणित करने के लिए धनखड़ ने एक बंगाली अख़बार की ख़बर की तस्वीर भी शेयर की है। अपने ट्वीट में राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर निशाना साधते हुए बॉलीवुड फ़िल्म का गाना गाया, ‘तू चीज है बड़ी मस्त-मस्त’।
Sungbad Pratidin daily on 27/11 carried this story (narrated to me by several others) as regards the Constitution Day at Assembly. Hon’ble CM for Governor said “तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त”. I refrain from any response given the personal regard for her and the office she holds. pic.twitter.com/KoyAolgur2
— Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) November 27, 2019
सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्वीट किया, “…अख़बार में 27 नवंबर को ख़बर छपी, जिसमें विधानसभा में संविधान दिवस का ज़िक्र किया गया है। सम्मानीय मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के लिए कहा, तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त। मैं इसका जवाब देना ही सही नहीं समझता क्योंकि मुझे उनके पद का सम्मान है।”
राज्यपाल धनखड़ ने बुधवार को ही अपने एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संविधान दिवस पर कार्यक्रम के समापन के बाद संवाददाताओं से बात कर रही थीं।
The video on the Constitution Day would leave nothing to imagination as to what precedence is accorded to the Constitutional Head of State. Time to engage in introspection and not in disinformation. pic.twitter.com/Cjzty4qDHM
— Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) November 27, 2019
अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैंने कभी सम्मान देने में कोई कमी नहीं की, चाहे वह माननीय मुख्यमंत्री ही क्यों न हों। मैं उनका व्यक्तिगत तौर पर काफ़ी सम्मान करता हूँ। आश्चर्य है कि उन्होंने कोई क़दम नहीं उठाया और मैं चकित रह गया। अमित मित्रा, पार्थो समेत सभी मंत्रियों, अब्दुल मनन और सभी विधायकों का मैंने अभिवादन किया।”
I would never ever compromise on extending courtesy to anyone, much less Hon’ble CM for whom I have enormous personal regard. Surprisingly she made no expected move, leaving me bewildered. Was stumped. All including Amit Mitra, Partho, Abdul Manan greeted by me as all MLAs.
— Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) November 27, 2019